हिंडालको रेनुसागर के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा फायर सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हिन्द भास्कर ब्यूरो
रेनुसागर, सोनभद्र, ।
हिन्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह के दिशा निर्देशन में शनिवार को हिंडालको रेनुसागर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जूनियर हाई स्कूल पडरवा के परिसर में "फायर सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम" का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं को रोकने और लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति सजग बनाना था।
इस अवसर पर हिंडालको सुरक्षा विभाग के राकेश बैसवार एवं राम सुभग द्वारा ग्रामीणों को अग्नि सुरक्षा के बुनियादी नियमों, आग लगने पर की जाने वाली त्वरित कार्रवाई और प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
साथ ही उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर, बिजली उपकरणों और रसोई घर में सुरक्षा के उपायों को विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर पर आपरेशन विभाग के अधिकारी अनुराग शर्मा एवं सत्यम त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित थे उन्होंने ग्रामीणो का आभार प्रगट करते हुए उनके सुरक्षा से सम्बधित महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किये ।
हिंडालको रेनुसागर के ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा, हमारा प्रयास है कि सुरक्षा केवल परियोजना परिसर तक सीमित न रहे, बल्कि आस-पास के गाँवों में भी सुरक्षा संस्कृति विकसित हो। यह जागरूकता कार्यक्रम उसी दिशा में एक कदम है।कार्यक्रम को सफल बनाने में राजनाथ यादव का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्रामीण पुरुष-महिलाए, स्कूल के छात्रों और ग्राम पंचायत सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
What's Your Reaction?






