पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में कई मांगों पर प्रस्ताव पारित

Nov 21, 2024 - 21:32
Nov 21, 2024 - 22:13
 0  54
पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में कई मांगों पर प्रस्ताव पारित

महंगाई एरियर, चिकित्सा राहत एरियर,आठवें वेतन आयोग के गठन की केंद्र से मांग 

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

रामगढ़ ताल ।

21नवंबर '24 को पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन सम्बद्ध भारत पेंशनर्स समाज के रेल विहार फेज III रामगढ़ ताल शाखा की मासिक बैठक शाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र चौधरी (केन्द्रीय महासचिव/संगठन)की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त महासचिव अमिय रमण ने बताया कि भारत पेंशनर्स समाज के एजीएम में आठवें वेतन आयोग के गठन , अठारह महीने का मंहगाई राहत एरियर तथा चिकित्सा सुविधा में सुधार की मांग केन्द्र सरकार से करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। महासचिव ए.के.कोहली, महासचिव हित मुन्नी लाल गुप्ता, सूचना एवं प्रसारण मंत्री भानु प्रकाश नारायण, दयाशंकर, स्वास्थ्य सलाहकार ने बैठक को संबोधित करते हुए पेंशनर्स हित की बातें की। महासचिव कोहली ने एसोसिएशन द्वारा उठाये जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी दी। महासचिव (हित) श्री गुप्ता ने बताया कि 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस के अवसर पर जीएम कार्यालय रोड पर पेंशनरों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर चिकित्सा सुविधा में सुधार हेतु महाप्रबंधक/पूउरे को ज्ञापन दिया जायेगा।

 नवंबर माह में जन्में पेंशनरों को बधाई कार्ड देकर हर्षोल्लास पूर्वक जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा मंत्री ए.के.विश्वकर्मा ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow