"सात-दिवसीय विशेष शिविर में 'सड़क सुरक्षा जागरुकता' पर परिचर्चा

Mar 7, 2025 - 04:46
 0  16
"सात-दिवसीय विशेष शिविर में 'सड़क सुरक्षा जागरुकता' पर परिचर्चा

हिन्द भास्कर  

शक्तिनगर/सोनभद्र। 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर, सोनभद्र "राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय" द्वारा सात-दिवसीय विशेष शिविर दिन-रात आयोजन के तीसरे दिन चिल्काडांड पंचायत भवन में सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिविर के प्रथम सत्र में 'सड़क सुरक्षा जागरुकता' पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। चर्चा में सहभाग करते हुये मुख्य अतिथि शक्तिनगर थाना एसआई योगेंद्र पाण्डेय ने युवाओं में बढ़ते सड़क दुर्घटना को एक गंभीर समस्या बताया। आपने इसके रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा अपनाये जा रहे प्रयास पर प्रकाश डाला और इस प्रयास में एनएसएस स्वयंसेवकों के पहल को सराहा। पुन: इसके लिए आगे आने का आह्वान किया। एसआई बृजनाथ यादव ने विशिष्ट वक्ता के रूप में छात्रों से साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया। द्वितीय सत्र में सहभाग करते हुए शक्तिनगर थाना की महिला सिपाही सुनीता यादव ने महिला सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। आपातकालीन समस्या में 1090 पर काॅल करने का सुझाव दिया। इस अन्त:क्रियात्मक संवाद में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय ने किया तथा अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डा प्रभाकर लाल कार्यक्रम अधिकारी ने किया। अभिषेक द्विवेदी, विशाल कुमार, हिमांशु, पूनम, अनामिका, गरिमा पटेल, रानू, आर चित्रा, ज्योति, पल्लवी, दिव्या, काजल का कार्यक्रम आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow