विधायक खेल महाकुंभ सोनभद्र कप पर गाजीपुर का कब्जा

Jan 15, 2025 - 21:59
Jan 15, 2025 - 22:04
 0  30
विधायक खेल महाकुंभ सोनभद्र कप पर गाजीपुर का कब्जा

फाइनल मैच में गाजीपुर ने ओबरा को 3विकेट से मात दी 

अमरेश मिश्र

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र। 

विधायक खेल महाकुंभ क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला ओबरा और गाजीपुर के बीच बुधवार को संपन्न हुआ। ओबरा की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 131 रन का स्कोर खड़ा किया,ओबरा की तरफ से अनुराग रघुवंशी ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 बाल पर 61 रन तो प्रदीप ने 3 चौके की मदद से 19 रन बना कर अपनी टीम का स्कोर 131 रन पर पहुंचाया,गाजीपुर की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए और सुमित जायसवाल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए,जवाब में गाजीपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र,10.4 ओवर में 7 विकेट खो कर फाइनल मैच को 3 विकेट से जीत हासिल किया,गाजीपुर की तरफ से संदीप मौर्य 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 17 बाल पे 37 रन तो अरशद अहमद ने 1 छक्का लगाकर 23 रन बना अपनी टीम को जीत का खिताब दिलाया, ओवरा की तरफ से सनी 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट, अनुराग 2.4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

विधायक भूपेश चौबेनगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ,जिला मंत्री संतोष शुक्ला के द्वारा आमिर रजा को मैन आफ द मैचविजेता रही गाजीपुरउपविजेता रही ओबरा की टीम को ट्राफी दिया गया।

इस अवसर पर, मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी,नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी ,नवल वाजपेई, दीपक दुबे ,राजेश चौबे , सुनील सिंह, आशुतोष शुक्ला , राजन तिवारी के द्वारा विजेता व उपविजेता के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

गुरुवार सुबह 10 बजे को डायट परिसर में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होना संभावित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow