अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला के हत्यारों के विरुद्ध कठोर कारवाई एवं मुआवजा दे सरकार -राकेश शरण मिश्र

Nov 23, 2024 - 18:41
 0  58
अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला के हत्यारों के विरुद्ध कठोर कारवाई एवं मुआवजा दे सरकार -राकेश शरण मिश्र
फाइल फोटो अखिलेश शुक्ला

संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

दिवंगत अधिवक्ता के परिजन को रुपए एक करोड़ की आर्थिक मदद देने एवम अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के लागू करने की मांग

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र। 

बीते रविवार दिनांक 17 नवंबर को प्रयागराज के शिव कुटी में रहने वाले हाई कोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा विवाद में अपने गुर्गों के साथ निर्ममता से पिटाई के बाद लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 21 नवंबर को निधन हो जाने पर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं और अधिवक्ता संघों के अंदर अत्यधिक आक्रोश व्याप्त है।

 घटना की जानकारी होने पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ एवम प्रदेश के पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर दोषीयो के विरुद्ध कठोर कारवाई की मांग की है। श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा है कि प्रदेश का अधिवक्ता समाज मांग करता है कि अधिवक्ता साथी अखिलेश शुक्ला के हत्यारों और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई करते हुए प्रदेश में जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करवाने की कृपा करें। साथ ही दिवंगत अधिवक्ता साथी के परिवार को कम से कम एक करोड़ की आर्थिक मदद देने की कृपा करे।अन्यथा प्रदेश के अधिवक्ताओं को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow