ज्योत्सना महिला समिति ने सीनियर सिटिजन डे पर वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

हिन्द भास्कर,
सोनभद्र।
बुधवार को एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति ने “सीनियर सिटिजन डे” के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान परिक्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को समाज में उनके बहुमूल्य योगदान, जीवन अनुभव एवं आदर्श मूल्यों के लिए सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा बी. के. दुर्गा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ज्योत्सना महिला समिति अध्यक्षा सहित उपाध्यक्षा नम्रता कुमार, वीणा सिंह एवं अन्य सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं।
महिला समिति द्वारा यह कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों के जीवन अनुभव और आदर्श मूल्यों से समाज तथा नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के उद्देश्य से किया गया।
समारोह के दौरान वरिष्ठ जनों ने भी अपने जीवन अनुभवों और संस्मरणों को साझा किया तथा उपस्थित लोगों को जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण सीख दी। साथ ही सम्मानित हुए वरिष्ठ नागरिकों ने ज्योत्सना महिला समिति के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






