पड़ताल के बाद ही हो खबरों का प्रकाशन - अंजू चौधरी
समाचार पत्र सत्ता का मुखपत्र नहीं बल्कि जनता की आवाज है - रत्नाकर सिंह
कलम के सिपाही का लिखा हुआ कभी जाया नहीं होता - मोहम्मद फर्रुख जमाल
गोरखपुर: ब्यूरो हिन्द भास्कर
हिन्द भास्कर दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो कार्यालय तथा जर्नलिस्ट एंड ए एस डब्ल्यू एसोसिएशन का सोमवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि अंजू चौधरी पूर्व उपाध्यक्ष महिला आयोग उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा वैदिक मंत्रो के बीच जीडीए टावर गोरखपुर में उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने अध्यक्षता की।
कार्यक्रम की शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि अगर ईमानदारी और लगन से कार्य किया जाए तो व्यक्ति को बुलंदियों पर पहुंचने में समय नहीं लगेगा। पत्रकारिता निष्पक्ष होनी चाहिए, पड़ताल के बाद ही हो खबरों का प्रकाशन । राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि आज के दौर में समाज को महिला सशक्तिकरण पर कार्य करना चाहिए और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को प्रमुखता से उठाना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में रत्नाकर सिंह ने कहा कि पत्रकारिता कभी भी सत्ता की आवाज नहीं बनी है ,जब भी सत्ता की आवाज या सत्ता का मुखपत्र बनने की कोशिश की तब पत्रकार और पत्रकारिता की स्थिति गर्त में गया है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मोहम्मद फर्रुख जमाल ने कहा की पत्रकारों के कलम से लिखा हुआ कभी बर्बाद नहीं होता। वह समाज की आवाज होती है। वह सच्चाई होती है। आज नहीं तो कल सदन के पटल पर वह आवाज बनाकर के उभरती है।
अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विष्णु प्रताप पांडेय ने कहा की इस तरह का आयोजन से पत्रकारों को पत्रकारिता सीखने को मिलता है।
इस अवसर पर डॉ यूसुफ मोहम्मद अजय गुप्त, कुमारी अपूर्व पांडेय, तनवीर आलम, शादाब आलम, मिनहाज सिद्दीकी, दबीर आलम, महेश श्रीवास्तव, अमित कुमार, आदर्श श्रीवास्तव, विजय यादव, एस डी सिंह, डॉ सुधीर श्रीवास्तव, एस पी सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, कन्हैया, प्रमोद श्रीवास्तव निखिल गुप्ता,तथा शहर के गणमान्य पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?