रोशनी पब्लिक स्कूल हरबंशपुर ने कबड्डी में लहराया अपना परचम
हिन्द भास्कर
डीडीयू नगर, चंदौली। कबड्डी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग मे छात्र और छत्राओं दोनो को गोल्ड मेडल जीत कर आने पर हरिशंकरपुर स्तिथ रोशनी पब्लिक स्कूल में खिलाड़ी छात्रों को स्कूल प्रबन्ध निदेशक इक़बाल अहमद राजू ने माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल कुरहना मे एक दिवसीय इंटर स्कूल डिस्ट्रिक कबड्डी टूनामेंट में रोशनी पब्लिक स्कूल हरिशंकरपुर के लड़कियों ने अपने 6 मैच मे से पांच मैच जीतकर फाइनल मे प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल को हरा गोल्ड मैडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं लडकों ने अपने सभी 6 मैचों को जीत कर फाइनल मे यूनिवर्सल स्कूल को हरा गोल्ड मैडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त कर रोशनी पब्लिक स्कूल हरिशंकरपुर का नाम रौशन किया। छत्राओं के कबड्डी टीम की कैप्टन आँचल यादव,काजल यादव,पूजा यादव,सोनम यादव,रूबी यादव,स्नेहा यादव,संजना यादव,सोनम यादव,चांदनी कुमारी रही तो लड़कों के कबड्डी टीम के कैप्टन मोहित यादव,विवेक गुप्ता,राज गुप्ता,आर्यन यादव,कृष्णा पटेल,सूरज यादव,युवराज यादव,सूरज कुमार,आशुतोष सिंह,गुलशन रहे । टीम के कोच हेमंत यादव के नेतृत्व खिलाडियों अपना दमखम दिखा प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के सहयोग के लिए स्कूल महेन्द्र शर्मा ,संजना यादव,अनुराग मौर्य,कन्हैया मौर्य का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन जीतेन्दर कुमार ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन स्कूल प्रधानाचार्या सतीश कुमार ने किया।
What's Your Reaction?