मीन राशि के लिए क्या है वर्ष 2025 का फल
वर्ष -2025 में मीन राशि के जातक जाने अपना भविष्यफल काशिका ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के आचार्य धीरेंद्र मनीषी से-hindbhaskar.inपर
मीन राशि
अगस्त महीने में मिलेगा कोई विशेष शुभ समाचार। माता पिता के स्वास्थ्य पर चिंता।
माता के स्वास्थ्य को लेकर यह वर्ष आपके लिए थोड़ा चिंताजनक रह सकता है। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो राजनीति से जुड़े जातकों के लिये यह समय लाभकारी रह सकता है। इस वर्ष ग्रह यात्रा के योग भी आपके लिये बना रहे हैं। फैमिलि के साथ किसी ट्रिप की योजना बना सकते हैं। पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिल सकता है। अपने पिता के व्यवसाय को जो जातक बढ़ा रहे हैं उनके लिये भी यह समय लाभकारी रह सकता है। प्रमोशन की संभावना है, लेकिन इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है। व्यापार में आपकी श्रेष्ठता बढ़ेगी साथ ही साल की शुरुआत के दौरान आप अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे। संपत्ति से संबंधित मामले हल होंगे। अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा कायम रखने के लिए किसी गलत गतिविधि में शामिल न होना आपके लिए बेहतर होगा। कलाकार और खिलाड़ी इस साल मार्च के अंत से मध्य मई तक अपनी प्रतिभा दिखाने में सक्षम हो सकते हैं। सरकार के साथ आपके वित्तीय लेनदेन सफल साबित हो सकते हैं।
सावधानियां:
साल के मध्य में आपको अपनी प्रफेशनल लाइफ के प्रति सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि इस दौरान नुकसान की आशंका है।कामकाजी जीवन में परेशानियां लेकर आ सकते हैं। झूठे आरोपों में आपको फंसाया जा सकता है। कार्योन्नति की उम्मीद रखने वाले जातकों को भी निराशा हाथ लग सकती है। इस समय हो सकता है आपकी लाइफ लग्ज़री न रहे। खर्च बढ़ सकते हैं। शत्रु भी आपके रास्ते में बाधा बनकर खड़े हो सकते हैं।
ज्योतिषीय सुझाव:
शिव पंचाक्षर मंत्र एवं रुद्राभिषेक विशेष फलदाई है
नोट: कुंडली निर्माण, मेलापक, ज्योतिषीय परामर्श एवं वैदिक कर्मकाण्ड हेतु दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
द्वारा: आचार्य डॉ0 धीरेन्द्र मनीषी। प्राध्यापक: हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी। निदेशक: काशिका ज्योतिष अनुसंधान केंद्र। मो0: 9450209581/ 8840966024
(ज्योतिषीय सलाह सुझाव वैदिक गणना के अनुरूप होती है इससे संबंधित कोई सलाह/ सुझाव/ शिकायत आदि से संबंधित समाचार पत्र/ न्यूज़ पोर्टल का कोई उत्तरदायित्व एवं सरोकार नहीं है।)
What's Your Reaction?