आयकर विभाग के साथ ’टीडीएस जागरूकता’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आयकर विभाग के साथ ’टीडीएस जागरूकता’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Jan 10, 2025 - 20:37
 0  48
आयकर विभाग के साथ ’टीडीएस जागरूकता’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By:- Nirjala

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक डॉ0 आर.के. भारती एवं आयकर अधिकारी टीडीएस-प्रथम विशुन दत्त दीक्षित की उपस्थिति में आयकर विभाग के साथ ’टीडीएस जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य रेलकर्मियों के आयकर,’टीडीएस’ के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

आयकर अधिकारी विशुन दत्त दीक्षित ने DDO(Drawing and Disbursing Officer)/Account’s Office में Pendency of Demand’s on TAN of DDO’s, e-filing, Rols/duties of deductor’s आदि विषय पर व्याख्यान दिया तथा उपस्थित कर्मचारियों की आयकर संबंधी जिज्ञासा का समाधान भी किया गया एवं सभी डीडीओ को उनके कर्मचारियो के आधार-पैन से लिंक कराने पर बल देते हुए नोटिस के समाधान के बारे मे चर्चा की।

इस अवसर पर मण्डल वित्त प्रबन्धक उमेश कुमार, सहायक वित्त प्रबन्धक दीपक कुमार सिंह एवं आयकर निरीक्षक ब्रजेश यादव एवं सहायक सुश्री वैष्णवी व अन्य लेखा व कार्मिक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow