उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन
खिलाड़ियों ने किया उच्चकोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन
पीपीगंज।उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग को विकास खंड भारोहिया के बापू स्नातोत्कार महाविद्यालय के ग्राउंड में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया l जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह रहेl एथलेटिक्स ,कुश्ती ,कबड्डी,वॉलीबॉल और फुटबॉल विधाओं में खेल कराया गया जिसमे खंड स्तर के सब जूनियर,जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
एथलेटिक्स के सीनियर वर्ग के 1500m मे पंकज कुमार तथा 400 और 100m में उत्कर्ष प्रताप शाही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जूनियर वर्ग(बालक) के 1500m में विष्णु निषाद 800m में मोहित और 100m में विशाल सैनी प्रथम स्थान प्राप्त किया सब जूनियर वर्ग (ब्लॉक) 800m 400और 100m में क्रमशः मोहित, उमेश और विशाल सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सब जूनियर बालिका वर्ग में 100m और 400 m पलक भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
जूनियर बालिका वर्ग।100m , 400m और 800m में सपना सहनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.फुटबॉल में संदीप क्लब विजेता और पीपीगंज एकेडमी उप विजेता रही l वही फुटबॉल में बालिकाओं ने संदीप अकादमी ने बाजी माराl कबड्डी बालक वर्ग में राजाबारी टीम ने बापू इंटर कॉलेज टीम को हराकर विजई रही। तथा वॉलीबॉल में राजबली की टीम विजयी रही।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कैंपियरगंज विनोद चौधरी, आर्मी सेवानिवृत्त संदीप सिंह जी ,खेल अनुदेशक श्री सुनील पासवान ,मोहम्मद कलीम , ब्रिजेश कुमार , शैलेंद्र कुमार ,दिनेश चौबे तथा PRD जवान अरविंद जायसवाल,ब्रह्मदेव सिंह , ध्रुव कुमार, राम कारण ,आदि ने सहयोग प्रदान किया।
What's Your Reaction?