शिक्षामित्रों के भविष्य निर्धारण विषयक कार्यशाला का हुआ आयोजन

Oct 14, 2025 - 22:09
 0  26
शिक्षामित्रों के भविष्य निर्धारण विषयक कार्यशाला का हुआ आयोजन
शिक्षामित्रों के भविष्य निर्धारण विषयक कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर बोले, शिक्षामित्रों को शीघ्र ही सुखद परिणाम मिलेगा ।

हिन्द भास्कर:लखनऊ: 14 अक्टूबर, 2025

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ‘‘शिक्षामित्र के भविष्य निर्धारण विषयक कार्यशाला‘‘ का आयोजन विधानसभा, मुख्य भवन, तिलक हाल सभागार में मंगलवार को आयोजित आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र दुबे ने श्रम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें उन्होंने कहा कि एक लंबे अरसे के बाद विगत 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के दिन देश में लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षामित्रों को आशीर्वाद दिया गया। शिक्षामित्र के मानदेय वृद्धि तथा अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है शिक्षक और शिक्षा। इस पर किसी प्रकार का संशय नहीं है। प्रदेश भर का प्रत्येक शिक्षामित्र अब मुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर टकटकी भरी निगाहों से देख रहा है कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री‘‘का बयान जो राजाज्ञा का रूप लेंगे और शिक्षामित्र के भविष्य का उचित निर्धारण होगा। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने समस्त शिक्षामित्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार आपके संघर्ष को स्वीकार करती है । शिक्षा एवं शिक्षामित्र के हित में श्री राजभर ने कहा बहुत शीघ्र आपका संघर्ष सार्थक व मेहनत चरितार्थ होने जा रहा है।सुखद परिणाम शीघ्र ही आने वाला है, बस थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता है। जिसके बाद शिक्षामित्रों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के शिक्षामित्र दूर दराज गांव के प्राथमिक स्कूलों में पूर्ण मनोयोग से मजदूर, मजलूम, और किसानों के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं, और उनका भविष्य निर्धारण कर रहे हैं। परंतु आज शिक्षामित्र स्वयं अपने भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति में है। इसलिए शासन द्वारा शिक्षामित्रों के भविष्य के प्रति सकारात्मक रुख अपनाते हुए शिक्षामित्रों का भविष्य उज्ज्वल करना चाहिए।

इस अवसर पर शिक्षामित्रों के भविष्य निर्धारण विषयक कार्यशाला में उपस्थित हुए मंत्री ने शिक्षामित्रों को विश्वास दिलाया कि हमारी सरकार और हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी शिक्षामित्रों के प्रति सकारात्मक हैं, और हमारी सरकार शिक्षामित्रों को उनके त्याग और शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण व बलिदान का तोहफा देने जा रही है। उन्होंने कहा शिक्षामित्रों ने इतनी अपेक्षा भी नहीं की होगी उससे अधिक शिक्षामित्रों को हमारी सरकार द्वारा दिया जाना प्रस्तावित है। इसलिए शिक्षामित्र समय से अपने विद्यालय में पहुंचकर पठन-पाठन का कार्य करें और अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरीकिशोर तिवारी ने की तथा संचालन शारदा कुमार शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों से आए जनपदीय अध्यक्ष और उनके साथ अन्य पदाधिकारी व शिक्षामित्रों के साथ ही महामंत्री यदुवीर सिंह यादव, महिला प्रभारी श्रीमती सुमन यादव सहित सैकड़ो शिक्षामित्र एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow