खड़िया ग्राम प्रधान के कोटेदार भाई की नृशंस हत्या का आरोप, लाश रेलवे ट्रैक पर फेका
सोनभद्र ब्यूरो
हिन्द भास्कर।
ए एस पी, सी ओ ने की घटना स्थल का निरीक्षण
एस ओ जी और शक्तिनगर पुलिस जांच में जुटी
सोनभद्र जनपद अंतर्गत शक्तिनगर थाना क्षेत्र की खड़िया ग्राम सभा में बीती शाम खड़िया ग्राम प्रधान के कोटेदार भाई की रेलवे ट्रैक पर लाश पाए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लाल बाबू द्वारा पुलिस में तहरीर देकर बड़े भाई की हत्या कर लाश रेलवे ट्रैक पर फेके जाने का आरोप लगाते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
फाइल फोटो राम जतन गुप्ता
ग्राम प्रधान द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार हर दिन की तरह सोमवार को भी उनके बड़े भाई रामजतन गुप्ता (58) खेती का कार्य देखने गांव के उत्तर खेतों पर जाते थे की देर शाम 8:30 बजे उनके पड़ोस का लड़का आकर उन्हें बताया कि बाबा (रामजतन) की मोटरसाइकिल रेलवे ट्रैक पर मिली है लेकिन वो नजर नहीं आए। इसके बाद उनके मोबाइल पर संपर्क साधा गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया फिर परिजनों द्वारा लड़के के बताए जगह रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर खोज की गई तो उनकी बाइक रेल लाइन के किनारे खड़ी मिली कुछ दूर और जाने पर रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच राम जतन गुप्ता की खून से लथपथ बॉडी मिली आनन फानन में परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए रामजतन गुप्ता 58 वर्ष को स्थानीय संजीवनी चिकित्सालय ले आए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या किन परिस्थितियों में क्यों की गई, किसने की,उसकी क्या दुश्मनी थी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरम रहा।
अपर पुलिस अधीक्षक
उधर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सी ओ पिपरी आदि पुलिस उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक निर्देश देते हुए घटना का जल्द से जल्द पटाक्षेप करने को कहा। शक्तिनगर पुलिस व एस ओ जी प्रभारी रामस्वरूप वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ग्राम प्रधान के बड़े भाई रामजतन गुप्ता की हत्या से क्षेत्र में सनसनी और दहशत का माहौल बन गया है।
What's Your Reaction?