जबतक सूरज चांद रहेगा चाचा जी का नाम रहेगा: मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि

Dec 29, 2024 - 19:32
 0  16
जबतक सूरज चांद रहेगा चाचा जी का नाम रहेगा: मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि
जबतक सूरज चांद रहेगा चाचा जी का नाम रहेगा: मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि

पत्रकार, साहित्यकार और जनपद के गणमान्य लोगों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र। 

पत्रकारिता के भीष्म पितामह पत्रकारों के बीच चाचा जी के नाम से मशहूर सोन साहित्य संगम सोनभद्र के निदेशक एवं हिन्द भास्कर अखबार में समाचार संपादक रहे तमाम समाचार पत्र पत्रिकाओं के सलाहकार संपादक एवम कई पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी स्मृति शेष पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में पूर्वांचल एवम जनपद के पत्रकार साहित्यकार समाजसेवी अधिवक्ता एवम गण मान्य लोगो ने उनके निज आवास अखाड़ा मोहाल राबर्ट्सगंज सोनभद्र में उपस्थित होकर शुक्रवार को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके जीवन चरित्र का अनुकरण करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर सैकड़ो लोगो ने उनके निमित्त प्रसाद भी ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ साहित्यकार नगर पालिका राबर्ट्सगंज के पूर्व अध्यक्ष अजय शेखर, कवि जगदीश पंथी, कवि शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी असुविधा साहित्यिक संस्था के निदेशक रामनाथ शिवेंद्र, गीत कस्तूरी की निदेशक डॉ. रचना तिवारी, शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के निदेशक प्रदुम्न तिवारी,

हिन्द भास्कर जिला प्रभारी पत्रकार अमरेश चंद्र मिश्र,विंध्य संस्कृति शोध के निदेशक दीपक केशरवानी, चकिया से अधिवक्ता पत्रकार खबरी पोस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सी श्रीवास्तव, कवि पत्रकार प्रभात सिंह चंदेल,शिक्षक कवि राधेश्याम पाल, गोपाल कुशवाहा, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, बहुजन समाज पार्टी के नेता अविनाश शुक्ला, समाज वादी पार्टी के युवा नेता चंद्रशेखर दिवेदी,कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश दिवेदी,अधिवक्ता पत्रकार रामानुज धर दिवेदी, कांग्रेस पार्टी के नेता राघवेंद्र नारायण,सोन साहित्य संगम के संयोजक पत्रकार अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र, अधिवक्ता उमापति पांडेय, अधिवक्ता प्रदीप धर द्विवेदी,दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश देव पाण्डेय समाज सेविका रीना सिंह,कवि अमरनाथ अजेय, समाज सेवी संदीप सिंह चंदेल, व्यापार मंडल के नेता कौशल कुमार शर्मा, कवि दिवाकर मेघ विजयगड़ी,कवि अधिवक्ता अशोक तिवारी, धर्मेश चौहान,कवियत्री कौशल्या चौहान, समाज सेवी सुमन केशरी, पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव,पत्रकार अधिवक्ता विवेक पांडेय, रेणुकूट के पत्रकार किशन पांडेय, पत्रकार संजय श्रीवास्तव,पत्रकार अखिलेश मिश्रा, पत्रकार डाला से पत्रकार मनोज तिवारी, पत्रकार रमेश कुशवाहा,पत्रकार संजीव श्रीवास्तव, पत्रकार सौरभ श्रीवास्तव, पत्रकार राकेश सिंह चंदेल,पत्रकार रामजी गुप्ता,पत्रकार संतोष नागर, पत्रकार कृपाल मधेशिया, इंजिनियर अनिल कुमार मिश्र,कवि सुधाकर स्वदेश प्रेम

हिमांशु मिश्र,कवि राहुल कुशवाहा, राकेश सिंह, डी डी पांडेय, ब्योमेश शुक्ला, कांग्रेस के नेता राजीव त्रिपाठी, भाजपा के नेता अनुपम त्रिपाठी,पत्रकार ज्ञान दास कनौजिया, सपा के युवा नेता सत्यम पांडेय,पत्रकार नंद,पत्रकार इमरान बक्शी, किशोर,विजय कुमार यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

स्मृति शेष मिथिलेश दिवेदी के पुत्रो दुर्गेश दिवेदी एवम श्रींगेश दिवेदी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगो के प्रति आभार ज्ञापित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow