नर सेवा नारायण सेवा भाव समर्पण एवं सहयोग हेतु कृतसंकल्पित- ममता चैरिटेबल ट्रस्ट

Dec 29, 2024 - 20:24
 0  8
नर सेवा नारायण सेवा भाव समर्पण एवं सहयोग हेतु कृतसंकल्पित- ममता चैरिटेबल ट्रस्ट

लखनऊ के ग्वारी में  सैकड़ो जरूरतमंद लोगों की आंखों की निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया

ग्वारी बारात घर में शीघ्र ही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगो को कृत्रिम सहायक अंग एवं गरीबों को कंबल वितरण और चश्मा प्रदान किए जाएंगे- राजीव मिश्रा।

लखनऊ,हिन्द भास्कर।

  स्वास्थ्य सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व कंबल वितरण अभियान की श्रंखला के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर में बुजुर्गों महिलाओं की नेत्र जाँच रविवार दिनांक 29/12/2024 ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के तत्वाधान में मिधानी के सौजन्य से अटल बारात घर ग्वारी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर में विशेषज्ञों की सहायता से सैकड़ों बुजुर्गों, महिलाओं और गरीबो के आंखों का परीक्षण किया गयाI

 ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने बताया कि यहां पर शीघ्र ही में विशाल स्वास्थ्य सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व कंबल वितरण का आयोजन किया जाना है जिसमें स्वास्थ्य जन- जागरुकता, चिकित्सा शिविर,दिव्याग ट्राई साइकिल,स्टिक,कान की मशीन आदि सहित प्राथमिक दवाइयों का वितरण किया जाना है! उसी क्रम में रविवार को हुए नेत्र जाँच के व्यक्तियों /जरूरतमंदो को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया जाना है, मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट विगत 5 वर्षो से निरन्तर नर सेवा को नारायण सेवा मानकर शिक्षा,स्वास्थ्य,समाज,गरीब,जरूरतमंदों के लिए सेवा समर्पण एवं सहयोग हेतु कृतसंकल्प है,उसी श्रंखला में इस वर्ष भी

 लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व कंबल वितरण अभियान अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर आयोजित कर लाभान्वित करने का अभियान चलाया जा रहा है। ममता ट्रस्ट के एडवोकेट राजेश मिश्रा ने सहयोगियों एवं जरूरतमंदों का हौसला बढ़ाते हुए सबका आभार व्यक्त किया।

 इस मौके पर कार्यक्रम के सफ़ल संचालन में राम कृष्ण यादव पूर्व पार्षद दल नेता राममूर्ति मिश्रा अवधेश कुमार यादव अर्पित कुमार रावत रविंद्र कुमार अरविंद यादव ,प्रदीप कुमार, आकाश कुमार, देशराज यादव अशोक गुप्ता आदि प्रमुख रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow