परास्नातक सम सेमेस्टर की कक्षाओं के संचालन का कार्यक्रम जारी
दिनांक: 10 दिसंबर 2024
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संचालित नियमित एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के परास्नातक द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन 16 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा।
छात्रों के व्यापक हित में शैक्षणिक सत्र को नियमित रूप से संचालित करने के क्रम में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय एवं संबद्ध सभी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर की परास्नातक की कक्षाओं को संचालित करने का निर्देश जारी किया है।
भूगोल विषय को छोड़ कर परास्नातक के सभी विषयों की परीक्षाएं सूचितापूर्ण रूप से संचालित हो चुकी हैं। भूगोल विषय की कक्षाएँ (परीक्षाओं के उपरांत) 26 दिसंबर 2024 से संचालित होगी।
सभी विभागाध्यक्षों और महाविद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि उपर्युक्त तिथियों के अनुसार कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करें और विद्यार्थियों को समय पर सूचित करें।
What's Your Reaction?