शिक्षक गण शैक्षिक रूप से समृद्ध तथा विश्वविद्यालय के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और प्रतिबद्ध - कुलपति

Sep 6, 2024 - 12:55
Sep 6, 2024 - 13:04
 0  15
शिक्षक गण शैक्षिक रूप से समृद्ध तथा विश्वविद्यालय के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और प्रतिबद्ध - कुलपति

विश्वविद्यालय के केंद्र के छात्र  और शिक्षक होते हैं स्तंभ (पिलर): कुलपति

दिनांक: 05-09-2024

हिन्द भास्कर 

गोरखपुर

 शिक्षक दिवस के अवसर पर संवाद भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो पूनम टंडन ने की।

इस अवसर पर कुलपति ने सभी शिक्षकगणों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कुलपति ने कहा की विश्वविद्यालय के केंद्र के छात्र और शिक्षक स्तंभ (पिलर) की तरह होते हैं।

इस अवसर पर कुलपति ने अपने एक साल के कार्यकाल में सभी शिक्षकगणों के योगदान एवं भागीदारी की खूब सराहना करते हुए कहा की मेरे पास शब्द कम हैं। 

कुलपति ने कहा की मेरे एक वर्ष के कार्यकाल में विगत बहुत से लोग जुड़े और उन्होंने अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा उठाए गए कदमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

कुलपति ने कहा कि यहां के शिक्षकगण शैक्षिक रूप से बहुत समृद्ध तथा विश्वविद्यालय के प्रति कर्तव्यनिष्ठ एवं प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पता है की एक शिक्षक के लिए कुलसचिव का भी दायित्व का निर्वहन करना कितना कठिन है।

कुलपति ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अनुभूति दुबे की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब उन्होंने कार्यभार संभाला तो तमाम मुद्दे छात्रों से संबंधित उनके समक्ष खड़े थे खासकर स्कॉलरशिप का मुद्दा जिसे डीएसडब्ल्यू ने बखूबी संभाला। कुलपति ने चीफ वार्डन प्रो एसके सिंह तथा सभी वार्डन का समय पर हॉस्टल एलॉटमेंट तथा सुचारू रूप से हॉस्टल का संचालन करने के लिए भी आभार प्रकट किया।

कुलपति ने सभी अधिष्ठातागण का भी विश्वविद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों के सकुशल संचालन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की हम आपके सहयोग से बीए एलएलबी तथा एमबीए के विद्यार्थियों के मुद्दों को का समाधान खोज सके। 

कुलपति ने कहा कि हम सभी विभाग अध्यक्षों के सहयोग से परीक्षा परिणाम समय से निकलने में सफल हुए। इस संबंध में उन्होंने प्रो हिमांशु पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। 

कुलपति ने समय से वर्तमान शैक्षिक सत्र में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए एडमिशन सेल के निदेशक प्रोफेसर हर्ष सिन्हा तथा उनकी टीम की भी सराहना की।

इंजीनियरिंग संकाय के प्रो रविशंकर सिंह तथा इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रो उमेश यादव की भी कुलपति ने तारीफ की कुलपत ने कहा कि इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज भी प्रो शरद मिश्रा के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रहा है। 

कुलपति ने आरएसी सेल के समन्वयक प्रो राजश्री गौर की भी सराहना करते हुए कहा कि अब हमारी सारी नियुक्ति प्रक्रिया एक पोर्टल के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित हो रही है।

कुलपति ने कार्य अधीक्षक प्रो संदीप कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में तमाम हैंडोवर के इश्यूज का समाधान खोजा गया।

कुलपति ने कहा कि सभी की मेहनत से ही हम पीएम उषा के तहत 100 करोड़ की ग्रांट प्राप्त कर सके जिसका इस्तेमाल दीक्षा भवन, संवाद भवन के रेनोवेशन तथा 1.8 किमी डिवाइडर लाइट और बेंच सहित सड़क का निर्माण होगा।

कुलपति ने कहा कि सभी विभाग अध्यक्षों की सहयोग से अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा जेआरएफ कोचिंग सफलतापूर्वक संचालित की गई जिसे विद्यार्थियों ने खूब सराहा।

कुलपति ने कहा कि हमने रसायन विज्ञान के अध्यक्ष प्रो उमेश त्रिपाठी व अन्य शिक्षको के सहयोग से इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में बीफार्मा व डी फार्मा पाठ्यक्रम इसी शैक्षिक शब्द से शुरू होने जा रहा है। 

कुलपति ने कहा कि संसाधन सीमित है इसलिए हमें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम उठाना पड़ेगा।

सभी विभागों ने की साल भर की शैक्षणिक गतिविधियां

कुलपति ने कहा कि पूरे साल भर सभी विभागों इंग्लिश, समाजशास्त्र, हिंदी, राजनीति विज्ञान, रक्षा अध्ययन विभाग में विभिन्न छात्र केंद्रित गतिविधियों को आयोजित किया। इसके साथ ही एथलेटिक एसोसिएशन ने भी एनुअल एथलेटिक मीट आयोजित की। 

कुलपति ने ईडीपी सेल के इंचार्ज प्रो विनय सिंह की तराना करते हुए कहा कि उन्हें जो भी काम दिया जाए वह सुचारू रूप से पूरा करते हैं।

इसके साथ ही कुलपति ने विश्वविद्यालय के आईयूपीएसी सेल के निदेशक प्रोफेसर सुधीर श्रीवास्तव तथा रैंकिंग सेल के निदेशक प्रोफेसर मनीष श्रीवास्तव के कार्यशैली की भी सराहना की।

कुलपति ने संपत्ति कार्यालय के प्रभारी डॉक्टर अमित उपाध्याय तथा विश्वविद्यालय के नियंता प्रोफेसर सतीश पांडे की भी खूब सराहना की।

कुलपति ने कहा कि 2018 के बाद चयनित शिक्षक गण युवा है और वरिष्ठ शिक्षकों को निश्चित रूप से इनका उपयोग करना चाहिए।

  यह कार्यक्रम इंडियन बैंक, विश्वविद्यालय शाखा के सौजन्य से संपन्न हुआ। कुलपति ने इंडियन बैंक (शाखा प्रबंधक अजय प्रकाश)के प्रति आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow