खेल भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ खेल कौशल का करें प्रदर्शन: प्रो० शान्तनु रस्तोगी

Nov 4, 2024 - 19:42
 0  56
खेल भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ खेल कौशल का करें प्रदर्शन: प्रो० शान्तनु रस्तोगी

खिलाड़ियों के बीच वितरित हुआ प्लेइंग किट एवं ट्रैक सूट, कबड्डी टीम को प्रति-कुलपति प्रो. शान्तनु रस्तोगी ने दी शुभकामना

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के प्रशासनिक भवन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रति-कुलपति प्रो. शान्तनु रस्तोगी, एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. विमलेश मिश्र, उपाध्यक्ष प्रो. आलोक गोयल एवं संयुक्त सचिव डॉ मनीष पाण्डेय के द्वारा खिलाड़ियों को प्लेइंगकिट एवं ट्रैक सूट प्रदान किया गया। 

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो रही विश्वविद्यालय कबड्डी की पुरुष टीम को शुभकामनाएँ देते हुए प्रति कुलपति प्रो. शान्तनु रस्तोगी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से विश्वविद्यालय के यश में भी अभिवृद्धि होगी और आगामी सत्र में नए खिलाड़ी भी प्रेरित होंगे। विश्वविद्यालय सदैव सार्थक प्रयास करता है, जिससे देश के विभिन्न प्रांतों में होने वाली प्रतियोगिताओं में यहाँ के योग्य खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। 

क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो. विमलेश मिश्रा ने बताया कि दीपावली के पश्चात बैडमिंटन एवं कबड्डी की टीमें स्पोर्ट्स कम्पटीशन में भाग लेने के लिए रवाना हुई हैं। हमारा प्रयास है कि यहाँ से चयनित टीम को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए, जिससे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। क्रीड़ा परिषद की तरफ़ से इन खिलाड़ियों को प्लेइंग किट, ट्रैक सूट से लेकर टीए-डीए की व्यवस्था की जाती है और टीम साथ के साथ सहयोग के लिए कोच एवं मैनेजर भी भेजे जाते हैं। बैडमिंटन टीम मणिपुर यूनिवर्सिटी एवं कबड्डी टीम जौनपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित ज़ोनल प्रतियोगिता में भाग ले रही है। 

इस दौरान प्रो. आलोक गोयल, डॉ. मनीष पाण्डेय, पुनीत श्रीवास्तव समेत कबड्डी पुरुष टीम के सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow