अभावों से संघर्ष कर सपनों की उड़ान का बेमिसाल नाम रामबाबू
एनटीपीसी सिंगरौली ने किया एशियन एथलीट रामबाबू को सम्मानित
हिन्द भास्कर
सोनभद्र ब्यूरो
मनरेगा से एशियन एथलीट का सफ़र युवा वर्ग की प्रेरणा
एनटीपीसी सिंगरौली के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग के तहत दिनांक 02.11.2024 को एशियन एथिलीट रामबाबू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत जिले एवं देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले राम बाबू को उपहार स्वरूप 5 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।
रामबाबू, जिनका जीवन संघर्ष, लगन, समर्पण और मेहनत का बेमिशाल उदाहरण है, सभी युवा वर्ग को प्रेरणा देता है कि किस प्रकार अभाव में जीवन यापन करते हुए उन्होंने अपने सपनों को उड़ान दी और कठिन संघर्ष करके एक ऐसे क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया, जहां वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने एशियाई खेल में 35 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल कर विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख, राजीव अकोटकर ने अपने आशीर्वचन में कहा की- “एनटीपीसी सिंगरौली परिवार को आज राम बाबू को सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। हमें उम्मीद है कि हमारी नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा ग्रहण करेगी और कभी हार नहीं मानने के संकल्प के साथ आगे बढ़कर देश का नाम रौशन करेगी।“
एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग की सराहना करते हुए परियोजना प्रमुख ने आगे कहा कि -“हम मानते हैं कि सी एस आर पहल के माध्यम से आम लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा रहा है और हजारों लोगों के जीवन को रोशन किया जा रहा है"।
अंत में राजीव अकोटकर ने कार्यक्रम में युवाओं एवं स्कूल के बच्चों आदि की सक्रिय भागीदारी और रामबाबू की प्रेरणादायी उपस्थिति के लिए सभी का अभिनंदन करते हुए रामबाबू को हार्दिक बधाई दी।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के एल के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा (वनिता समाज), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), रश्मिरंजन मोहंती, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) , सुसोवन दास, अपर महाप्रबंधक(सतर्कता), डी के सारस्वत, अपर महाप्रबंधक(ईंधन प्रबंधन), डी सी गुप्ता, अपर महाप्रबंधक(टी ए डी), सी एस आर प्रभारी ओम प्रकाश सहित एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एशोसिएशन के प्रतिनिधि गण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?