हिन्दी हमारी संस्कृति एवं परम्पराओं को जोड़ती है - ई० ए०एन०त्रिपाठी
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन पं0 ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान बी०टी०सी० कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया के पं० त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी सभागार में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ किया गया। संस्थान के प्रबंधक ई०अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी ने कहा की हिंदी दिवस के दिन हमें अपनी मातृभाषा के महत्व को समझना चाहिए हिंदी के माध्यम से हम अपने विचार, भावनाएं, कहानी दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं। यह हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ती है। संस्थान के प्राचार्य कृष्ण मुरारी पाठक ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी मातृभाषा के सही तरीके से समझे और इसका उपयोग जीवन के दिनचर्या में करें हमें हिंदी को लेकर गर्व होना चाहिए हमारी मातृभाषा ने हमें एकता और अखंडता का संकेत दिया है।
संस्था के अनेक प्रशिक्षुओं द्वारा हिंदी ग्रन्थों एवं हिंदी साहित्य के लेखकों के ऊपर प्रकाश भी डाला गया। इस अवसर पर डायरेक्ट ई० प्रशांत द्विवेदी उपप्राचार्य धर्मेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय, प्रवक्ता ओंकार नाथ त्रिपाठी, अरविंद कुमार मौर्य, राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे
What's Your Reaction?