पत्रकार का दृष्टिकोण व्यापक हो - विजय बहादुर पाठक

Jan 14, 2025 - 14:56
 0  26
पत्रकार का दृष्टिकोण व्यापक हो - विजय बहादुर पाठक

उपज सम्मान समारोह में एनयूजे के महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी का अभिनंदन

हिन्द भास्कर 

लखनऊ। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा है कि पत्रकार का दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए। वे सोमवार को राजधानी में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) द्वारा दारुलशफा के कॉमन हाल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से विचार व्यक्त कर रहे थे। 

श्री पाठक ने कहा कि एक पत्रकार को सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए दिशा निर्धारित करनी चढ़िए। उन्होंने कहा पत्रकार को हर स्थिति में पत्रकार बने रहना चाहिए। पत्रकार के पत्रकारिता धर्म से समाज प्रबोधन का कार्य होगा। उन्होंने आगे कहा पत्रकार पथ प्रदर्शक है। 

एक सफल पत्रकार की भूमिका कैसी हो ये नव निर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी से सीखा जा सकता है। इनका विभिन्न दलों के नेताओं से संबंध होने के बाद भी कभी कलम के पैनेपन में कमी नहीं आई।

इसके पूर्व श्री पाठक ने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य राजीव शुक्ल, फलकुमार पंवार, उप्र राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह, विधान सभा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार श्रीधर अग्निहोत्री, छायाकार सुशील सहाय और उपज परिवार के वयोवृद्ध सदस्य रामनरेश सैनी का नागरिक अभिनंदन किया। दारुलशफा के बी ब्लॉक स्थित कॉमन हाल में आयोजित उपज सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक थे। कार्यक्रम में उपज अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बिलाल किदवई, महामंत्री आनंद कर्ण, कोषाध्यक्ष बाल मुकुंद त्रिपाठी, एन यू जे के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कृष्ण, वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन, राजीव रंजन, जयप्रकाश सिंह , सेवानिवृत उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार एवं राजधानी के प्रमुख पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow