एमएसएमई को नहीं होने दिया जायेगा परेशान - नीरज सिंघल
जीएसटी मुद्दों पर आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल व प्रमुख सचिव, राज्य कर विभाग, उ प्र शासन एम. देवराज की विशेष भेंटवार्ता की।
GST अधिकारियों द्वारा उद्यमियों को अनावश्यक प्रताड़ित / परेशान किया जाना बर्दाश्त नहीं
आईआईए प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई विशेष बैठक में प्रमुख सचिव ने दिया भरोसा।
लखनऊ, हिन्द भास्कर।
इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल सहित आईआईए प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी के मुद्दों पर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव, राज्य कर विभाग, एम. देवराज, आईएएस से साथ विशेष भेंटवार्ता की। इस भेंटवार्ता के दौरान आईआईए महासचिव आलोक अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे, जिसमें उद्यमियों को जीएसटी से सम्बंधित हो रही निम्नलिखित समस्याओं को रखा गया:
जीएसटी विभाग द्वारा निर्धारित प्राप्ति की मोबाइल स्क्वाड टीम द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति की मानसिकता की समस्या विषयक
टैक्स क्रेडिट के बेमेल मुद्दों की समस्या विषयक
सिस्टम से स्वचालित जारी नोटिस की समस्या विषयक
ऑनलाइन जानकारी प्रदान करने का सीमित विकल्प होने की समस्या विषयक, जिससे विभाग में व्यक्तिगत दौरा सुनिश्चित हो सके
एकसमान तथ्यों के लिए विभिन्न जीएसटी विभागों द्वारा एकसमान अवधि के नोटिस जारी किए जाने की समस्या विषयक।
प्रमुख सचिव, राज्य कर विभाग एम. देवराज, आईएएस ने आईआईए के उपरोक्त मुद्दों की गंभीरता को समझते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु प्रत्यावेदन को अग्रेसित करते कहा कि जीएसटी विभाग का प्रदेश के किसी भी उद्यमी को प्रताड़ित करने की मंशा नहीं है, बल्कि ईमानदार एवं निष्ठावान उद्यमियों को प्रोत्त्साहित करने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। फिर भी यदि किसी उद्यमी के गाड़ी पकडे जाने, एसआईबी सर्च, ऑडिट या किसी अन्य प्रकार से जीएसटी विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा प्रताड़ित / परेशान किया जा रहा है तो आईआईए द्वारा इसकी डिटेल शेयर किये जाने की बात प्रमुख सचिव ने कही एवं आश्वस्त किया कि इन मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?