सेवा, समर्पण और स्नेह की मिसाल हैं नर्सें : डॉ अनुपमा मौर्या

May 12, 2025 - 19:18
May 12, 2025 - 23:23
 0  27
सेवा, समर्पण और स्नेह की मिसाल हैं नर्सें : डॉ अनुपमा मौर्या

 उरमौरा स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित हुआ कार्यक्रम 

नर्सों को सम्मानित कर बढ़ाया गया उनका हौसला 

सोनभद्र। 

उरमौरा स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग डे मौजूद नर्सों को पुष्प गुच्छ व साल भेंट कर चिकित्सक व डायरेक्टर द्वारा केक काटकर किया गया खुशी का इजहार आयोजित हुई गोष्ठी।

डॉ अनुपमा मौर्या ने बताया कि

डॉक्टरस को लोग भगवान की तरह पूजते हैं, लेकिन क्या अपने देखा है कि उनके साथ एक और कोई रहती है जो डॉक्टर के इलाज करके जानें के बाद दिन-रात आपकी सेवा करते हैं. जी हां वो है नर्स, हर साल की तरह इस साल भी 12 मई को इंटरनेशनल नर्सिंग डे मनाया जा रहा है। यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन को 1820 में इसी दिन मॉर्डल नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने जन्म लिया था।

वही डायरेक्टर पवित कुमार मौर्य ने बताया कि ऐसे में आज आप सही नर्सिंग स्टॉफ को प्यारे संदेश भेजकर “ थैंक यू सिस्टर” कह सकते हैं।

अपनी हर तकलीफ को भुलाकर

दूसरों की तकलीफ में हौसला बढ़ाती हैं,

अपने जख्मों को छोड़कर नर्स 

दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाती हैं।

चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों

आप हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं ।

नर्स दिवस की शुभकामनाएं

इस मौके पर डॉ.अंजनी कुमार सिंह,डॉ.दीप नारायण, डॉ विवेकसिंह , डॉ. राम आसरे,सविता, काजल ,खुशी, सामिया जमीर, अंतिमा मौर्य, शैल, आंचल, गुडिया,प्रीती, ओमप्रकाश,पिंटू, गजानंद, धर्मेन्द्र मौर्य, रोशन, सोनू, शिवम अग्रहरी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow