पंडित ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी आईटीआई कॉलेज में आयोजित हुआ विश्वकर्मा पूजा समारोह

Sep 18, 2024 - 02:08
Sep 18, 2024 - 12:46
 0  17
पंडित ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी आईटीआई कॉलेज में आयोजित हुआ विश्वकर्मा पूजा समारोह

हिन्द भास्कर,गोरखपुर।

गोरखपुर, 17 सितंबर 2024 - पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी आई० टी० आई० कॉलेज, आभूराम, तुर्कवलिया में विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 16 सितंबर 2024 को श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया, जबकि 17 सितंबर 2024 को श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजन किया गया। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के वरिष्ठ संरक्षक श्रीनिवास शुक्ला ने भी पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।

पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक ई० ए०एन० त्रिपाठी एवं डायरेक्टर ई० प्रशांत द्विवेदी ने की। इस अवसर पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम सांवले मिश्र, अवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, ओंकार नाथ त्रिपाठी, राजीव सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, अरविंद मौर्या, देवेश पाठक, भीमधर दूबे, संदीप तिवारी, सहित त्रिपाठी ग्रुप आफ एजुकेशन के सभी संस्थाओं के प्रभारी , प्रवक्ता एवं कर्मचारियों ने पूजा में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस समारोह का उद्देश्य विश्वकर्मा पूजा के महत्व को प्रसारित करना एवं कॉलेज के छात्रों को इस पावन अवसर के बारे में जागरूक करना था। पूजन के बाद, सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।

यह समारोह कॉलेज के परिसर में आयोजित किया गया और इसमें सभी संबंधित लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वकर्मा पूजा के महत्व को बताते हुए कहा गया कि यह पूजा विश्वकर्मा देव को समर्पित है, जो कि हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण देवता हैं।

---

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow