पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े का किया आगाज
श्रीकृष्ण मिश्र हिन्द भास्कर
फरेन्दा,महराजगंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को फरेन्दा विधानसभा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने किया। फरेन्दा क्षेत्र के आधारशिला वृद्धाश्रम पहुँच कर पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने विश्वकर्मा जयंती पर आश्रमवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वकर्मा जी निर्माण और सृजन के देवता हैं। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। जिसे हमारे लोकप्रिय नेता मोदी जी ने आत्मसात करते हुए उन्होंने राजनीति के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्यों को महत्व दिया है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि पीएम के विजन के साथ चलें और उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के विकास में सहभागी बने। इस अवसर पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश जयसवाल ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र सशक्त हुआ है। ये स्वच्छता अभियान लगातार चलेगा। वहीं आधारशिला वृद्ध आश्रम कें प्रबंधक व कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कटियार ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने का अनुरोध किया। इस दौरान ध्रुव मिश्र,मनीष चौधरी, शिवम जायसवाल ,अधिवक्ता रामनारायण शुक्ला, सोनू कन्नौजिया,उपेंद्र यादव,सोबिन्द यादव यदि सहित वृद्धाश्रम के बुजुर्ग माता व पिता मौजूद रहें।
What's Your Reaction?