रोजगार मेले का आयोजन कर वितरित हुआ आफर लेटर

Jul 13, 2024 - 22:15
 0  17
रोजगार मेले का आयोजन कर वितरित हुआ आफर लेटर

“उत्तर प्रदेश कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र ममतामऊ, सूरतगंज, बाराबंकी में भव्य रोजगार मेले से 61 छात्र व छात्राओं का चयन एवं ऑफर लेटर वितरित किये गये“ 

हिन्द भास्कर, लखनऊ।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से इलीट सॉफ्टवेयर सॉल्युशनस प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ द्वारा जनपद-बाराबंकी, तहसील-रामनगर, ब्लाक-सूरतगंज में रामसरन वर्मा स्मारक हायर सेकेण्डरी स्कूल, ममतामऊ में 11-01-2024 से उ0प्र0 कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है। प्रशिक्षण केन्द्र पर क्षेत्र के 18-35 वर्ष के इण्टर पास छात्र व छात्राओं को अपेरेल सेक्टर में असिस्टेन्ट डिजाइनर फैशन, होम और मेडअप टेंड में सार्टटर्म ट्रेनिंग 27-27 बच्चों के चार बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें कुल 108 बच्चों मे से 100 बच्चों ने 70 प्रतिशत से ऊपर की उपस्थिति पूर्ण कर ली है जो प्रशिक्षण के मानक के अनुरूप है अतः अब कम्पनी द्वारा 70 प्रतिशत से ऊपर की उपस्थिति पूर्ण करने वाले सभी प्रशिक्षार्थीयों को प्रशिक्षण के उपरान्त उसी सेक्टर में नौकरी हेतु राज्य एवं जिले स्तर पर 4 कम्पनियों 1 पंख स्किल इण्डिया, कोटा, राजस्थान, 2 सीतापुर चिकनकारी कलस्टर, सीतापुर, उ0प्र0, 3 जीवनगढ़ अपलीक हैंडीक्राफ्ट प्रडयूसर कम्पनी लिमिटेट, अलीगढ़ इकाई सरोज जन कल्याण सेवा संस्थान, लखनऊ, उ0प्र0, 4 कैरियो इवेन्ट कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेट, लखनऊ, उ0प्र0, द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र से साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया हेतु आज दिनांक 13.07.2024 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले मे ट्रेनिंग पार्टनर एजेन्सी के मैनेजिंग डायरेक्टर उपेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में हमारे सेन्टर से प्रशिक्षित बच्चों को सेन्टर से नौकरी हेतु साक्षात्कार व चयन प्रक्रिया के लिए हमारे बीच लखनऊ, सीतापुर, अलीगढ़, राजस्थान से आई कम्पनियां बच्चों को 9000 से 10000 प्रति माह सेलरी पर चयनित करेगी और कम से कम 3 माह से पहले किसी को नौकरी से नहीं हटाया जायेगा। जिससे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का उददेश्य पूर्ण हो सके। रोजगार मेले में उपस्थिति ट्रेनिंग पार्टनर एजेन्सी के मैनेजिंग डायरेक्टर उपेन्द्र कुमार वर्मा डायरेक्टर सुनील कुमार, प्लेसमेन्ट अफिसर रमाकान्त, सेन्टर इंचार्ज भारत सिंह, सेन्टर मनेजर अनुज कुमार, टेªनर गोमती देवी, ट्रेनर रवि, मोबिलाइजर-पूजा वर्मा, व किशन यादव चारों कम्पनियों के प्रतिनिधि श्याम तिवारी, रूबी चौहान, आयूषी वर्मा, लक्ष्मी वर्मा व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow