संत जोसेफ स्कूल शिक्षा ज्ञान के साथ अनुशासन,संस्कार, सांस्कृतिक,खेलकूद गतिविधियों में अद्वितीय-जोसेफ बास्टियन

Nov 28, 2024 - 16:23
Nov 28, 2024 - 21:45
 1  311
संत जोसेफ स्कूल शिक्षा ज्ञान के साथ अनुशासन,संस्कार, सांस्कृतिक,खेलकूद गतिविधियों में अद्वितीय-जोसेफ बास्टियन

संत जोसेफ स्कूल में वार्षिकोत्सव के रूप में पीटी प्रदर्शन का आयोजन 

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र।

एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल में हर्षोल्लास के साथ ‘राइज ऑफ फिनिक्स’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण, एसएसटीपीएस शक्तिनगर, समारोह की अध्यक्षता कर रहे बिशप लुइस मस्करेन्हस, निदेशक, रोमन कैथलिक डायसिस इलाहाबाद, विशिष्ट अतिथि गोपाल दत्त, कमांडेंट, सीआईएसएफ एनटीपीसी, शक्तिनगर, खिल्लरे सत्येंद्र पांडुरंग, कमांडेंट, सीआईएसएफ सिंगरौली, सिद्धार्थ मंडल, अपर महाप्रबंधक (मा० सं०), एनटीपीसी सिंगरौली एवं प्रधानाचार्य फादर डॉ० विंसेंट परेरा सहित गणमान्य अतिथिगण, शिक्षक प्रतिनिधियों तथा स्कूल कैप्टन द्वारा दीपप्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया।

 एतदुपरांत कार्यक्रम के अध्यक्ष बिशप लुइस मस्करेन्हस, मुख्य अतिथि जोसेफ बास्टियन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ० विंसेंट परेरा द्वारा विद्यालय का ध्वज फहराकर विद्यालय गीत को नवीनतम रूप में अनावृत किया। कार्यक्रम की प्रथम कड़ी के रूप में प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति कक्षा पाँच के छात्रों ने की तथा विषयवस्तु पर आधृत मार्च पास्ट कक्षा 10 व 12 के छात्रों द्वारा किया गया।

पीटी प्रदर्शन के क्रम में विभिन्न कार्यक्रमों के रूप में सामाजिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय एकीकरण, मानवता, राष्ट्रभक्ति, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नैतिक मूल्य, सांप्रदायिक सौहार्द्र, योग एवं ध्यान तथा प्रकृति-प्रेम विषयक प्रकरण को विभिन्न कक्षाओं के छात्रों द्वारा वैषयिक शीर्षकों कम्यूनल हार्मनी, हू एम आइ, हेल्दी डाइट, हाइजीन, पिरामिड, लव फॉर नेचर, नर्चिंग वैल्यूज, एरोबिक्स, लव फॉर कंट्री, ताइक्वांडो तथा राइज ऑफ फिनिक्स के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। नृत्यनाटिकाओं की शानदार प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों ने उपस्थित जनमानस के अंतःकरण को झंकृत करने का प्रयत्न किया।

समारोह के मुख्य अतिथि जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण, एनटीपीसी शक्तिनगर ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में विद्यार्थियों की मनोरंजक व ज्ञानवर्धक प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि संत जोसेफ स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु ज्ञान के साथ ही साथ अनुशासन, संस्कार, सांस्कृतिक प्रस्तुति, खेलकूद व समस्त गतिविधियों में अपनी योग्यता को लगातार 47 से अधिक वर्षों से प्रमाणित करता आ रहा है, जो शक्तिनगर क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे बिशप लुइस मस्करेन्हस, निदेशक, रोमन कैथलिक डायसिस इलाहाबाद को मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य ने स्मृति चिह्न स्वरूप मोमेंटो, बैज तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत तथा अभिनंदन किया तत्पश्चात् अध्यक्ष ने अपने शुभाशीर्वचन में अध्यक्षीय उद्बोधन के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग प्रतियोगिता का है तथा प्रत्येक क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में उच्चतम शिखरों को हासिल करते हुए संत जोसेफ के बच्चे प्रतिवर्ष नए प्रतिमान गढ़ रहे हैं। शिक्षा, संगीत, खेल, सामाजिक उन्नयन के साथ ही अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी उच्च स्तरीय मानकों को प्रतिष्ठापित कर रहे हैं जिस हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व विद्यार्थियों सहित समस्त अभिभावक बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से अभिभूत बिशप ने शुभकामनाओं का गुलदस्ता भेंट करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा छात्रों की दृढ़ इच्छाशक्ति, त्याग, समर्पण, अनुशासन, निष्ठा तथा लगन का प्रतिफल कार्यक्रम का साफल्य है। समारोह की विषयवस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम जिस प्रकार का सामाजिक परिवर्तन अथवा कि समाज की संकल्पना का साकार रूप देखना चाहते हैं सर्वप्रथम उस प्रकार का परिवर्तन हमें स्वयं के अंतःकरण में लाना होगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ० विंसेंट परेरा ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की, जिसके माध्यम से विगत सत्र की उपलब्धियों को संक्षिप्त रूप में सारगर्भित अभिभाषण द्वारा रेखांकित करने का सफलतापूर्वक प्रयत्न किया गया। स्कूल कैप्टन शाश्वत सिंह ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकगण सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत भाषण के माध्यम से विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया। शिक्षक प्रतिनिधि अन्नू विल्सन ने मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकगण, शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षणेतर कर्मचारियों, समारोह की सफलता में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से योगदान देने वालों के प्रति अपना आभार प्रदर्शित किया।

विद्यालय में 25 वर्ष की सेवा-अवधि पूर्ण करने वाले सिल्वर जुबिलेरियन शिक्षकों सेनूमोन जोसेफ तथा शांथि डायना क्रास्ता को मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथियों तथा प्रधानाचार्य द्वारा सिल्वर प्लेट, शॉल, पुष्पगुच्छ, फ्रूट बॉस्केट इत्यादि प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही 10वीं तथा 12वीं की विगत बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी छात्रों, राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को भी विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन शिक्षक टाइटस क्रास्ता ने किया तथा संचालन शिक्षक वीजू वर्गीस के नेतृत्व में छात्रों विश्वजीत दुबे, प्रियांशी सिंह, राहुल कुमार, अलिन सेराह मार्टिन, सुमित पात्रा, जाह्नवी तिवारी, ओम आयुष पात्रा तथा आइभा सिंह ने किया। कार्यक्रम में नृत्य व नाट्यमंचन के माध्यम से समाज को अहिंसा व सच्चाई के मार्ग से अभिप्रेरित होकर निष्ठापूर्वक वैश्विक बदलाव हेतु स्वयं को परिवर्तित कर समाज में नवीनता लाकर जीवनयापन का संदेश प्रसारित किया गया। समारोह में समस्त क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, शिक्षकगण, शिक्षणेतर कर्मचारियों सहित छात्र व अभिभावकगण उपस्थित रहे एवं पीटी डिस्प्ले कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow