लेख़क-निर्देशक ब्रजेश पाठक की भोजपुरी फिल्म तोहसे अंगनवा गुलजार बबुआ का फर्स्ट लुक रिलीज

लखनऊ। शोभा फ़िल्म वर्ल्ड के बैनर तले बनी फिल्म तोहसे अंगनवा गुलज़ार बबुआ का फर्स्ट लुक कल रिलीज हुआ है। निर्देशक ब्रजेश पाठक ने बताया है कि पहला पोस्टर रिलीज किया गया और अब फ़िल्म को जल्द से जल्द दर्शकों के बीच मे पहुंचाने का प्रयास है जिसका ट्रैलर अगले महीने रिलीज हो सकता है। इस फ़िल्म को सेटेलाइट तक ही सीमित नहीं रखना है फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करवाने का मेरा प्रयास है। मुझे खुशी है कि मैं ग्रामीण और शहरी पृष्ठभूमि को रेखांकन करते हुए फ़िल्म को बहुत ही खूबसूरती से बनाया हूँ जोकि दर्शकों को खूब पसंद आएगी। वहीं इस फ़िल्म में सुर संग्राम विजेता आलोक कुमार व पुनीता प्रिया, राहुल पांडेय, और अमूत सिंह अम्मी जैसे दिग्गज गायकों ने अपने मधुर स्वर दिए हैं व कृष्णा बेदर्दी, रुस्तम घायल, शैलेश संगम ने कर्णप्रिय गीत लिखा है जो संगीत प्रेमियों को काफी पसंद आएंगे। इस फ़िल्म शूटिंग बिहार के खूबसूरत लोकेशन पर की गई हैं। वहीं साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री से पहली बार भोजपुरी फिल्म में इंट्री करने वाले संदीप मालानी जैसे दिग्गज कलाकार इस फ़िल्म में विलेन की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बात करें फ़िल्म निर्मात्री की तो शोभा देवी व सह निर्माता संजय राजवंश है, और लेखन व निर्देशन का ब्रजेश पाठक ने किया है। डीओपी विपिन प्रसाद, नृत्य जनक बहादुर कार्की, फाइट, सुयोग रिजाल, वेशभूषा मुस्ताक आर खान, सह निर्देशक शिव शिवम और प्रदीप राजा हैं । पीआरओ कुलदीप चौरसिया हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में राहुल सिंह, उदय सिंघानिया, हर्ष राज, संजू सोलंकी, संदीप मालानी, इन्द्रसेन यादव, दिव्या यादव, दीपांशी तिवारी, रागनी विश्वकर्मा, पानमती व अन्य कलाकार नजर आएंगे।

Sep 2, 2024 - 15:14
 0  9

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Kuldeep9 Journalist And Film PRO