Krishna Janmashtami 2024: एनटीपीसी सिंगरौली ने धूम धाम से मनाया कान्हा का जन्मोत्सव
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की
सोनभद्र ब्यूरो
एनटीपीसी सिंगरौली के स्थानीय श्री शक्तेश्वर महादेव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भव्य रूप से सजाया गया और एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर व पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, शक्तिनगर ने भगवान लड्डू गोपाल की पुजा अर्चना कर उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाकर उन्हें झूला झुलाया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस धार्मिक उत्सव को और विशेष बना दिया।
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता, शंख वादन प्रतियोगिता, श्लोक वाचन प्रतियोगिता व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया। भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की बाललीलाओं की झांकियों का दर्शन किया। मंदिर प्रांगण की विशेष रूप से तैयार की गई सजावट और झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी नन्हें मून्ने प्रतिभागियों को वनिता समाज, शक्तिनगर की सदस्याओं द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
तत्पश्चात् सभी श्रद्धालुओं नें विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान की भव्य आरती में भाग लिया, इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार जनों व क्षेत्रीय लोगों ने भी भाग लिया। उन्होंने इस धार्मिक उत्सव को मिलकर मनाया और समाज में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाया।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस पर्व को मनाने से समाज में धार्मिक सद्भाव और सांस्कृतिक समन्वय को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सभी भक्तों और मंदिर के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति लेकर आए, यही शुभकामनाएँ सभी को दी गईं।
What's Your Reaction?