आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखने के लिए एक वृक्ष अवश्य लगाएं
बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी
गोरखपुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली जुलाई से 07 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया तथा सभी को अपने घर के आस पास फलदार वृक्ष लगाने की अपील की।
बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से राहत पाने को अधिकाधिक वृक्षारोपण करना, उन्हें बचाना बहुत जरूरी है।सभी लोग अपने आस- पास वृक्षारोपण जरूर करें। इसी क्रम में विजययोग फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक आशुतोष कुमार चतुर्वेदी ने लोगों से सहभागिता की अपील की है।उन्होंने पर्यावरण में अप्रत्याशित बदलाव से मानव के साथ ही पशु-पक्षियों पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए ,प्रमुख मुहिम वृक्ष लगायें- जीवन बचायें पर जोर दिया, ट्रस्ट के संस्थापक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति घरों, सार्वजनिक स्थलों पर लोंगों से पेड़ लगाने व उनकी सुरक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें क्योंकि प्रकृति से छेड़छाड़, अंधाधुंध पेड़ों की कटाई तथा बढ़ते प्रदूषण के चलते भीषण गर्मी व जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।आने वाली पीढ़ियों का जीवन बचाने के लिए एक पेड़ अवश्य लगायें और उनकी सुरक्षा करें। देश में करीब 140 करोड़ लोग हैं, यदि सभी मात्र एक-एक पेड़ लगायें और उसकी देखभाल करे तो पर्यावरण संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान होगा ।
ट्रस्ट के संस्थापक ने बताया कि विजययोग फाउंडेशन ट्रस्ट लगभग तीन वर्षो से समाज में लोगों की सहायता के लिए कई योजनाएं संचालित करता रहता है, ट्रस्ट ने पिछले वर्ष एक हजार आम के पौधे लगवाए, ठंड मौसम में कंबल वितरण करवाया तथा गर्मी में जहां तापमान 40 से 43 पहुंचा था , हमने दस हजार पानी के पाउच वितरित करवाए, जिसमें लोगों का आर्थिक सहयोग भी मिलता रहा है.
वृक्षारोपण में हरी प्रसाद त्रिपाठी, अखिलेश प्रजापति, राज किशोर त्रिपाठी, संजय, पंकज, आदि कई लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?