गरीबों और असहायों की मदद करना ही हमारा उद्देश्य -फतेहबहादुर सिंह
हिन्द भास्कर
कैम्पियरगंज, गोरखपुर।
महावनखोर चौराहे पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में विधायक फतेह बहादुर सिंह ने महावन खोर ,नवापार,आलमचक, धर्मपुर,नेतवर बाजार, रामनगर केवटलिया सहित लगभग एक दर्जन गांवों के गरीब और असहाय लोगों में 2000 कंबल वितरित किए। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अश्वनी जायसवाल, तहसीलदार ज्ञानेंद्र, ओम प्रकाश जायसवाल प्रधान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम हर गरीब, असहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद को इस सर्दी में राहत पहुंचाने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है ताकि गरीब और असहाय लोगों को सर्दी से बचाया जा सके ।
इस अवसर पर विधायक फतेह बहादुर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गरीब और असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए ताकि वे भी अपना जीवन सुखी और समृद्ध बना सकें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लें और गरीब और असहाय लोगों की मदद करें ।
What's Your Reaction?