सशक्त बूथ समिति पार्टी की नींव: सबल सिंह पालीवाल
भारतीय जनता पार्टी मंडल पीपीगंज की कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व जिला महामंत्री सबल सिंह पालीवाल ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी है जहां बूथ स्तर से लेकर ऊपर के सभी संगठनात्मक चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार होता है . उन्होंने कार्यशाला में बूथ इकाइयों के चुनाव गठन संबंधी कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी . पीपीगंज मंडल के चुनाव अधिकारी व जिले के मंत्री राम उजागिर शुक्ला ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता निरंतर निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करते हैं . जिसके परिणाम स्वरूप आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष शेष मणि त्रिपाठी ने कहा कि बूथ समितियों का चुनाव पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न कराना होगा, जिससे पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती मिल सके. मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के प्रति स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए एक बार फिर से मंडल स्तर पर एक मजबूत व सशक्त संगठन बनाने के लिए निष्पक्ष रूप से बूथ समितियों के गठन करने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा .कार्यशाला में जिलामंत्री सदानंद शर्मा ने भी संबोधित किया . कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री पशुपतिनाथ अग्रहरि ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीपीगंज चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ,वरिष्ठ भाजपा नेता जगदंबा अग्रहरि ,बिंद्रासन चौधरी, राजेंद्र मद्धेशिया, मनोज अग्रहरि, दिलीप पांडेय, दिनेश यादव, वेद प्रकाश दुबे, रामकरन सिंह, अजीत सिंह, लाल जी विश्वकर्मा, सभासद बालेदिन मौर्य ,अजय पांडेय, प्रदीप छापड़िया, अरविंद मौर्य, संदीप जायसवाल, दिनेश निषाद श्रीकेश मणि, बृजेश मणि त्रिपाठी, कुशहर चौधरी, उमेश पटेल ,प्रदीप चौहान, सुरेश वरुण ,मार्कंडेय मुनि दुबे ,कमलेश मौर्या, दिवाकर चौहान, संदीप गुप्ता, रंजीत शर्मा ,घनश्याम यादव , बिरजू मद्धेशिया आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे .
What's Your Reaction?