सिद्धार्थ नगर स्टेशन यात्रियों को महात्मा बुद्ध की पावन नगरी का दिला रहा एहसास

सिद्धार्थ नगर स्टेशन यात्रियों को महात्मा बुद्ध की पावन नगरी का दिला रहा एहसास

May 19, 2025 - 10:45
 0  87
सिद्धार्थ नगर स्टेशन यात्रियों को महात्मा बुद्ध की पावन नगरी का दिला रहा एहसास

अमिताभ चौबे की रिपोर्ट

गोरखपुर(हिन्द भास्कर):- सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन लुम्बिनी जाने वाले बौद्ध अनुयायियों के लिये प्रवेश द्वार है तथा सबसे निकटवर्ती स्टेशन है। यह स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा लूप रेल खंड पर स्थित एन.एस.जी. 3 श्रेणी का एक प्रमुख स्टेशन है। सिद्धार्थ नगर स्टेशन से सीधी ट्रेन दिल्ली, मुम्बई, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, कटिहार, बहराइच, भोपाल आदि नगरों के लिए मिलती है।

भारतीय रेल द्वारा पुराने सिद्धार्थ नगर स्टेशन को आने वाले लगभग 50 वर्ष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये, ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 10.92 करोड़ की लागत से आधुनिक और यात्रियों की शुभ सुविधाओं को देखते हुए इसके भवन का निर्माण किया गया है भगवान बुद्ध को समर्पित इस स्टेशन भवन को स्थानीय संस्कृति एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वहीं स्टेशन भवन में पोर्च का निर्माण किया गया है, जिस से स्टेशन भवन दिखने में सुंदर और बड़ा दिख रहा है।

महात्मा बुद्ध के जन्म स्थली के निकट होने के कारण स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं स्टेशन में उनकी आकर्षक प्रतिमा लगाई गई है, जो स्टेशन भवन एवं परिसर को भव्यता प्रदान कर रहा है। यहाँ पर एप्रोच रोड में सुधार के साथ ही 4,714 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार एवं विकास किया गया है, जिससे यहाँ आने वाले यात्रियों को आवागमन आसान एवं सुरक्षित हो। यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाव के लिए प्लेटफॉर्मों पर 10-बे के यात्री छाजन का प्रावधान किया गया है।

वहीं स्टेशन के तीनों प्लेटफार्मों में व्यापक सुधार करते हुये 1,700 वर्ग मीटर में ग्रेनाइट लगाया गया है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा हो रही है और देखने मे भी काफी सुंदर लग रहा है। स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण किया गया है। स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में स्टील तथा कंक्रीट बेंचों का लगाए गए है। इसके अतिरिक्त महिला महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं को देखते हुए प्रतीक्षालय तथा रिटायरिंग रूम भी बनाया गया है। स्टेशन परिसर में यात्रियों के वाहनों के लिए उत्तम पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

यात्रियों की सुविधा के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मानक के साइनेजेज लगाए गए है। रेल यात्रियों को सुविधाजन्य तरीके से स्टेशन परिसर में टिकट उपलब्ध कराने के लिए आरक्षित टिकट खिड़की, अनारक्षित टिकट खिड़की तथा ए.टी.वी.एम. का प्रावधान किया गया है। पीने के पानी के लिए स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में नल की व्यवस्था की गई है, साथ ही खान-पान स्टाल का प्रावधान किया गया है। एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का प्रावधान किया गया है।

दो नये प्रसाधन बनाये गये हैं। पूरे स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए अच्छी सुविधा के लिए फसाड लाइटिंग लगाई गई है, जो स्टेशन की सुन्दरता को भव्यता प्रदान कर रही है। पुनर्विकसित सिद्धार्थ नगर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सुगम एवं आरामदायक रेल यात्रा के साथ ही महात्मा बुद्ध की पावन नगरी का भी एहसास हो रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow