National Space Day 2024: प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन
सोनभद्र ब्यूरो
प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत संत जोसेफ स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के निर्देशानुसार गोष्ठी, निबंध लेखन तथा क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में समेकित विषयों के एकीकरण पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। क्विज प्रतियोगिता कक्षा 8 व 9 के विद्यार्थियों हेतु समायोजित की गई, जिसमें 93 छात्रों ने सहभागिता सुनिश्चित की तथा कक्षा 8 के छात्र आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं कक्षा 9 के छात्र सुमित पात्रा, राहुल कुमार तथा कुष्मादेति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा
जाह्नवी तिवारी, अर्णव आर्या कक्षा 9 को तृतीय स्थान हासिल हुआ। अनय, अंजली एवं अंशिका यादव को सांत्वना पुरस्कार मिला
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा ने गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले छात्रों तथा प्रतियोगिता के सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है, अस्तु हमें अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करके अपने हुनर को अवसर प्रदान करना चाहिए सीबीएसई बोर्ड प्रतिवर्ष लाखों छात्रों को अनेक मंच से आगे निकल अपने उत्थान हेतु क्रियाशील होने का अप्रतिम अवसर प्रदान करता है।
सीबीएसई प्रतियोगिता प्रभारी डॉ0 योगेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता विमल शर्मा ने गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया एवं छात्रों को चंद्रयान 3 तथा अंतरिक्ष विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक अनिल पाठक ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।
What's Your Reaction?