कुलपति अंग्रेजी विभाग में शुरू करेंगी "माई कैम्पस,माई प्राइड,माई रिस्पांसिबिलिटी" पहल
शोधार्थी अपने गोद लिए पौधों की देखभाल करेंगे
गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग ने पर्यावरणीय चेतना और ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए “माई कैंपस, माई प्राइड, माई रिस्पॉन्सिबिलिटी” पहल शुरू की है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण, परिसर को स्वच्छ बनाए रखने और व्यक्तिगत योगदान की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
आज कुलपति प्रो. पूनम टंडन परीक्षा निरीक्षण के दौरान अंग्रेज़ी विभाग पहुंचीं और शोधार्थियों से मुलाकात की। विभाग में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के दौरान कुलपति ने शोधार्थियों के प्रयासों की सराहना की। शोधार्थी ऋचा पल्लवी ने इस पहल का उद्देश्य समझाते हुए बताया कि प्रत्येक शोधार्थी एक पौधा गोद लेगा और उसकी देखभाल करेगा। हर पौधे पर शोधार्थी का नाम अंकित होगा, जो इस पहल को व्यक्तिगत जुड़ाव और स्वामित्व का प्रतीक बनाएगा।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन इस पहल से बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने शोधार्थियों के इस प्रयास को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम परिसर को हरियाली और जीवन्तता से भरने के साथ-साथ छात्रों में ज़िम्मेदारी की भावना जागृत करेगा।
विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ला ने बताया कि यह पहल कुलपति की प्रेरणा से शुरू हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कदम विभाग को हरियाली से भर देगा और एक प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगा।
यह पहल कल, 3 दिसंबर, दोपहर 1 बजे माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा विधिवत रूप से शुरू की जाएगी।
What's Your Reaction?