गीताप्रेस के धर्म प्रचार के कार्यों में सहयोग करेगा अदाणी समूह
अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी की गीताप्रेस ट्रस्ट बोर्ड के साथ बैठक
गीताप्रेस ने अपनी दूसरी शताब्दी की यात्रा को लेकर बनाई योजनाएं
सनातन धर्म, संस्कृति और अध्यात्म के प्रसार को और गति देने की पहल
विशेष संवाददाता
अहमदाबाद।
सनातन धर्म,संस्कृति और अध्यात्म के व्यापक प्रचार, प्रसार के साथ साथ मानव सेवा करते हुए गीताप्रेस अपनी 100 वर्ष की यात्रा कर अब दूसरी शताब्दी की तैयारी के साथ आगे बढ़ रहा है। इस यात्रा की दूसरी शताब्दी के आरम्भ में भी ऐसी पवित्र भावना के साथ कार्य करने वाले प्रत्येक समूह के प्रति गीताप्रेस अत्यंत आदर और सम्मान का भाव रखता है। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी स्वयं सनातन संस्कृति की ऐसी ही सेवा का संकल्प लेकर इस सांस्कृतिक, आध्यात्मिक यात्रा में शामिल हो चुके हैं। इससे सनातन को निश्चय ही शक्ति मिलेगी और भारतीय आध्यात्मिक चिंतन से जन सामान्य को जोड़ा जा सकेगा। गीताप्रेस को विश्वास है कि दीर्घकालिक सहयोग, समन्वय और आस्था के साथ सनातन धर्म के प्रचार, प्रसार और विश्वगुरु भारत के निर्माण में यह संकल्प ऊर्जादायी बनेगा।
अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी की गीताप्रेस ट्रस्ट बोर्ड के साथ बैठक में सनातन धर्म , संस्कृति और अध्यात्म के प्रचार प्रसार पर व्यापक चर्चा की गई। अभी प्रयागराज कुंभ के माध्यम से अदाणी समूह ने एक करोड़ परिवारों तक गीता प्रेस से प्रकाशित आरती संग्रह पहुंचाने का संकल्प लिया है। गीताप्रेस से प्रकाशित होकर ये पुस्तकें शीघ्र कुंभ में पहुंचने वाली हैं। इस बैठक में गीताप्रेस की आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
अहमदाबाद में अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी के साथ हुई इस बैठक में सहभाग करने वाले महानुभावों में श्री नील रतन चांदगोठिया
जनरल सेक्रेटरी, गीताप्रेस ट्रस्ट बोर्ड , श्री देवीदयाल अग्रवाल, ट्रस्टी, गीताप्रेस, श्री रामनारायण चांडक ,सदस्य, गीतप्रेस ट्रस्ट बोर्ड, आचार्य (डॉ) लालमणि तिवारी जी
प्रबंधक, गीताप्रेस और आचार्य संजय तिवारी अध्यक्ष, भारत संस्कृति न्यास एवं संपादक, संस्कृति पर्व विशेष रूप से अहमदाबाद में उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?