पारम्परिक गीतों की कार्यशाला 07 मार्च से

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) के संयुक्त तत्वावधान में पारंपरिक होली गीतों पर केंद्रित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 7 मार्च से 9 मार्च 2024 तक विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में आयोजित की जाएगी।
कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा किया जाएगा। भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रूप कुमार बनर्जी ने जानकारी दी कि यह आयोजन विश्वविद्यालय एवं भाई के बीच हुए पारस्परिक समझौते के तहत किया जा रहा है, जो इस साझेदारी की पहली महत्वपूर्ण पहल होगी।
इस कार्यशाला में प्रो. अजय शुक्ला के मार्गदर्शन एवं प्रख्यात लोकगायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव के प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को चौताल, उलारा, चहका आदि पारंपरिक होली गीतों का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
यह कार्यशाला लोकसंगीत को संरक्षित करने एवं युवाओं को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
रजिस्ट्रेशन हेतु विवरण:
जो भी इच्छुक प्रतिभागी इस कार्यशाला में भाग लेना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए गूगल फॉर्म को भरकर अपना विवरण दर्ज करें:
???? Google Form लिंक
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeq4pTi_QW7CzI4Rgq1KX1IreBhPaiD7WjrF1QNUMy9TN8Nwg/viewform?usp=header
What's Your Reaction?






