ममता की नर सेवा नारायण सेवा की छाया में गरीब लाचार जरूरतमंदों के खिले चेहरे

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में पी0टी0सी0 फाउण्डेशन के सहयोग से दिव्यांग कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब
हिन्द भास्कर, लखनऊ।
नर सेवा नारायण सेवा की अलख जगा रही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने पी0टी0सी0 फाउण्डेशन के सहयोग से अपने स्वास्थ्य जागरुकता शिविर अंतर्गत दिव्यांग कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण अभियान की श्रंखला में आज लखनऊ के भोला खेड़ा पुलिस चौकी बजरंग लान कृष्णानगर में विशाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों मातृ शक्तियों, बुजुर्गों को चश्मा, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी कान की मशीन का वितरण किया गया। कैम्प का उद्घाटन ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं भाजपा अवध क्षेत्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा द्वारा किया गया। राजीव मिश्रा ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जरुरतमंदों की सदैव सेवा करने तथा दिव्यांगों को कभी भी कोई जरूरत हो तो ममता ट्रस्ट से सम्पर्क करे ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है लाभार्थी वितरण कैम्प में चश्मे ट्राईसाइकिल, छडी, कान की मशीन पाकर पाकर बहुत खुश हुए।
उन्ही लाभार्थियों में एक बुजुर्ग दम्पति ने चश्मा पहनते हुए कहा कि आज हम घर जाकर सबसे पहले रामायण पढूगा। लाभार्थियों के इस तरह की बाते सुनकर राजीव मिश्रा के आंखो में आंसू आ गये और उन्होने कहा आप सभी की सहायता के लिए ही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की गयी थी जिसमें आप सभी असहायों एवं गरीबों की मदद हो सके।
ममता ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने लाभार्थियों से ममता ट्रस्ट परिवार से जुड़े रहने के लिए ट्रस्ट के मिस्ड काल मोबाइल नंबर 9415071777 पर मिस काल करके जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ममता ट्रस्ट की मुक्त कंठ से ट्रस्ट के अभियान की सराहना किया। महेंद्र राजपूत गोलू पाल ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र राजपूत दीपक पाल, गोलू पाल, संदीप पाल, आर के सिंह भदौरिया, कुलदीप पाल,मोहित पाल,बृजेश पाल शशिकान्त शुक्ल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






