स्व ० सुभाष चन्द्र अग्रवाल स्मृति बालक बालिका हाकी गोल्ड कप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
युवा चेतना समिति के रजत जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

गोरखपुर
युवा चेतना समिति रजत जयंती के उपलक्ष्य में 30अगस्त2025 को स्वर्गीय सुभाष चंद्र अग्रवाल स्मृति बालक बालिका हॉकी गोल्ड कप प्रतियोगिता का शुभारंभ एम एस आई इंटर कॉलेज,बक्शीपुर गोरखपुर के मैदान पर हुआ। जिसके मुख्य अतिथि मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, पंकज कुमार सिंह गोरखपुर रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रीना त्रिपाठी संरक्षिका गंगोत्री देवी महाविद्यालय गोरखपुर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शिव शरण दास युवा चेतना समिति गोरखपुर संरक्षक डॉक्टर पी पी गुप्ता ,राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनंग अग्रवाल संयोजक युवा चेतना समिति, मांधाता सिंह अध्यक्ष युवा चेतना समिति, विनोद प्रकाश पांडे ,डॉ आलोक सिंह अखिलेश कुमार ओझा सुधांशु चंद्र, हिमांशु सिंह, महेश गर्ग श्रीमती अंजू सिंह, शशि सिंह, रेलवे सहायक क्रीड़ा अधिकारी चंद विजय सिंह, बच्चन प्रसाद जी ,प्रधानाचार्य एम एस आई इंटर कॉलेज के मुख्तार अहमद , कीड़ा अध्यापक एम एस आई इंटर कॉलेज के गौरव सिंह ने विशेष भूमिका निभाई । टेक्निकल टेबल पर वसीम खान, मनोज कुशवाहा रहे, इस मैचों के निर्णयक बादशाह आलम,पंकज शर्मा,अनवर अहमद,सय्यद दर्राब, वसीम खान,आदि रहे।
पहला मैच एमके स्पोर्टिंग बनाम कादरी क्लब के बीच खेला गया जिसमें एमके स्पोर्टिंग देवरिया ने 6 -0 की बारात से जीत हासिल की दूसरा मैच एफसीआई बनाम रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच खेला गया है जिसमें एफसीआई ने 5-0 की बढ़त बनाई तीसरा मैच एम एस आई कॉलेज बनाम एमके देवरिया के बीच खेला गया जिसमें एम एस आई बनाम एमके देवरिया 03 गोलों की बढ़त से विजय रही चौथा मैच मौलाना आजाद स्कूल बनाम एफसीआई के बीच खेला गया जिसमें मौलाना आजाद 03 -02 से विजय रही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मांधाता सिंह आयोजन सचिव युवा चेतना समिति गोरखपुर के रहे वह कार्यक्रम संयोजक रीता मिश्रा व शहाब हुसैन को युवा चेतना अध्यक्ष मांधाता सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?






