25 दिसंबर 2025 को होने वाले बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा
वरिष्ठ पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह की रिपोर्ट
महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान, नई दिल्ली में फंक्शन एवं पब्लिसिटी कमेटी की संयुक्त बैठक संपन्न
25 दिसंबर 2025 को होने वाले बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारियो पर विस्तृत चर्चा
नई दिल्ली ! 6 दिसंबर महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान में फंक्शन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी तथा पब्लिसिटी कमेटी के संयुक्त बैठक उत्साह पूर्ण माहौल में संपन्न हुई. आयोजित बैठक में आगामी 25 दिसंबर को मनाये जाने वाले महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारियो की रूपरेखा तथा जिम्मेदारियां के प्रभावी संचालन पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया.
बैठक की अध्यक्षता महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने की, संचालन संस्थान के सचिव अजीत सिंह ने किया. पब्लिसिटी कमेटी की ओर से अध्यक्ष सुरेश नांदल ने कार्यक्रम के प्रचार,प्रचार संबंधी रणनीतियों को विस्तार से प्रस्तुत किया. इसी क्रम में फंक्शन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह शौकीन ने कार्यक्रम की संपूर्ण कार्य योजना, व्यवस्था,प्रबंधन, अतिथि अभ्यागत, मंच संचालन, प्रतिभागियों की सहभागिता से जुड़े बिंदुओं को साझा किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ
बैठक में यह निर्णय लिया गया की बलिदान दिवस का आयोजन इस वर्ष विशेष रूप से भव्य एवं गरिमा पूर्ण स्वरूप में किया जाएगा.
कार्यक्रम में ऐतिहासिक दृश्य, महाराजा सूरजमल के योगदान, उनकी वीरता राष्ट्रनिष्ठा और समाज सुधार की प्रेरणादाई गाथाओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा।
फंक्शन कमेटी द्वारा मंच सज्जा, अतिथि आमंत्रण, संस्कृतिक प्रस्तुतियो और पुष्पांजलि समारोह की तैयारीयो को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न उप समितियां का गठन कर उनकी जिम्मेदारियां को वितरित किया गया।
वही पब्लिसिटी कमेटी द्वारा सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से कार्यक्रम को व्यापक प्रचार एवं प्रसार सुनिश्चित करने के लिए इस पर विस्तृत रणनीतिक सहमति बनी।
समाज को जोड़ने वाला ऐतिहासिक अवसर है
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने यह एक मत से कहा कि महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस केवल एक स्मृति दिवस नहीं,बल्कि समाज को उनकी वीरता और नेतृत्व क्षमता से प्रेरणा लेने का एक अवसर भी है.
कार्यक्रम को सफल, अनुशासित और स्मरणीय बनाने हेतु सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियां का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया।
साथ ही उक्त बैठक में लिए गए सभी निर्णयो पर अपना पुरजोर समर्थन और सहभागिता के लिए भी सभी ने एक मत में संकल्प लिया.
कार्यक्रम के अंत में महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान के सचिव अजीत सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. आज के इस बैठक में उपस्थित होने के लिए सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीयो का सक्रिय रूप से भाग लेने के लिये आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?
