हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की संयुक्त बैठक हुई सम्पन्न

Sep 15, 2024 - 22:14
 0  22
हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की संयुक्त बैठक हुई सम्पन्न

लखनऊ(हिन्द भास्कर)

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान तथा सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्य प्रशिक्षण संस्थान (hssf+imctf=Hindu spiritual and service foundation + Initiative for moral and cultural training foundation) की एक संयुक्त बैठक सरस्वती शोध संस्थान, निराला नगर लखनऊ में संपन्न हुई। 

बैठक में संस्थान के कार्य विस्तार के बारे में प्रकाश डालते हुए हिन्दू एवं आध्यात्मिक सेवा संस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश के संयोजक अमरनाथ ने कहा कि भारतवर्ष युगों से ही मानवता, मनुष्यता, जीवन मूल्य, जीव- जंतु तथा प्रकृति एवं पर्यावरण का महत्व समझकर इनका संरक्षण और वर्धन करता आया है।

विगत 200 वर्षों में पाश्चात्य की अवैज्ञानिक चमक दमक वाली विचारधारा के नाते ही आज विश्व पर्यावरण प्रदूषण, ओजोन परत में छेद, बढ़ता हुआ कार्बन उत्सर्जन, बढ़ती हुई बीमारियां, अशांति आदि का शिकार बन गया है। 

जरूर इस बात की है कि हम हिंदुत्व की जीवन पद्धति को अपना करके एक सुखमय विश्व का निर्माण करें।

बैठक में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की लखनऊ महानगर के प्रत्येक वार्ड में पांच कार्यकर्ताओं की संयोजन टोली बनाने,लखनऊ में अवध प्रांत का 2025 में पहला हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का आयोजन किए जाने, आगामी गोपाष्टमी पर गौवंदन के कार्यक्रम संपन्न किए जाने,नारी सम्मान को समाज में बढ़ावा मिले इसके लिए शारदीय नवरात्र में पंचमी और षष्टी के दिन दुर्गा पूजा पंडालों में कन्या वंदन का कार्यक्रम करवाये जाने ,विद्यालयों में जीवन मूल्यों का प्रशिक्षण देने के लिए IMCTF की महानगर शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किये जाने के निमित्त लखनऊ महानगर के विद्यालयों में संपर्क करने के लिए संपर्क टोली का निर्माण किया गया है।

    मातृ शक्ति सम्मान टोली की बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी। IMCTF एडवाइजरी काउंसिल,लखनऊ, जिसमें प्रमुख शिक्षाविद शामिल किए जाएंगे का गठन किया जाएगा। विद्यार्थियों में देशभक्ति भाव जागरण के लिए नवंबर के महीने में परमवीर चक्र विजेता बंदन का कार्यक्रम किया जाएगा। 

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की इस बैठक को संस्थान के संरक्षक मंडल के सदस्य आदित्य द्विवेदी, आलोक चांटिया तथा प्रांत संयोजक डॉक्टर प्रमोद शुक्ला ने भी संबोधित किया।

बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती रविता पांडे, श्रीमती रूपम विनोद, दिनेश कपूर, सुशांत राय, विनय गुप्ता, शैलेंद्र मिश्रा, सौरभ, आदि उपस्थित थे। बैठक में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के प्रांत सह संयोजक गगन श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow