स्वतंत्रता की रक्षा हमारा नैतिक दायित्व - संजय गुप्ता

सांस्कृतिक पर्वों पर इस तरह के आयोजन हमारी एकता और अखंडता को बढ़ावा देते हैं - विकास चन्द्र त्रिपाठी
78वें स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण समारोह का आयोजन
हिन्द भास्कर
गोरखपुर,
बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा एलीट क्लब, जिला परिषद भवन, गोरखपुर में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया ।
बैंक इंस्पेक्टर संजय गुप्ता द्वारा शाखा प्रबन्धक -एलीट क्लब विकास चंद्र त्रिपाठी, शाखा प्रबन्धक (सेवा शाखा) श्रीमती नीना श्रीवास्तव तथा शाखा अधिकारी डॉ स्नेहा वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर राष्ट्रगान किया तथा देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प दुहराया । राकेश, सूरज और अन्य सम्मानित सदस्य भी समारोह में उपस्थित रहे।
78वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस समारोह का उद्देश्य सभी में एकता और टीम भावना को बढ़ावा देना था। ध्वजारोहण समारोह के दौरान, विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और देश की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बैंक इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने कहा, " हमें जो स्वतंत्रता मिली है उसकी सुरक्षा हमारा नैतिक दायित्व है। इस तरह के समारोह हमारी एकता के परिचायक होते हैं। हमें अपनी टीम के साथ मिलकर काम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य विकसित भारत को सफल बनाना है। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें प्रतिबद्ध होना चाहिए।"
शाखा प्रबन्धक विकास चंद्र त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि, " सांस्कृतिक पर्वों पर इस तरह के आयोजन हमारी एकता और अखंडता को बढ़ावा देते हैं। देश के प्रति कृतज्ञता का भान कराते हुए कर्म पथ पर अग्रसर करते हैं। हमें अपनी टीम के साथ मिलकर काम करने और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध करते हैं।"
समारोह में विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और सामूहिक एकता और अखंडता के द्वारा विकसित भारत के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
What's Your Reaction?






