आतंकवादियों के कायराना हमले निर्मम हत्या पर उबाल के बीच शोक सभा

हिन्द भास्कर
सोनभद्र ।
पहलगाम जम्मूकश्मीर में निर्दोष हिंदुओं की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या करने पर मृत आत्माओं के शांति के लिए भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नंदलाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा की हिन्दुओ से धर्म पूछकर की गयी हत्याए भारतीय राजनिति के लिए कलंक है और मांग की इन आतंकवादियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये ! प्रार्थना की गयी की मृत आत्माओ को शांति प्रदान करे साथ ही घायलों को जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की गयी ।
शोक संवेदना में मुख्य रूप से जिला मंत्री संतोष शुक्ला शंभू नारायण सिंह अनूप तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश चौबे प्रसन्न पटेल रामनिवास तोमर बृजेश श्रीवास्तव अशोक पांडे अतुल पांडे राम गति चौहान कैलाश तिवारी राजन पांडे लव कुश आदि उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






