उच्च शिक्षा सचिव एवं कुलपति ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
दिनांक: 13.09.2024
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण आज उच्च शिक्षा सचिव उत्तर प्रदेश सरकार श्री एमपी अग्रवाल तथा कुलपति प्रो पूनम टंडन ने किया।
विश्वविद्यालय में प्राचीन इतिहास विभाग के पीछे निर्माणाधीन नए मूल्यांकन भवन का निरीक्षण उच्च शिक्षा सचिव एवं कुलपति ने किया तथा निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था को उच्च गुणवक्तापूर्ण एवं समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय के संत कबीर छात्रावास में बड़े स्तर पर चल रहे मरमत कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अनुभूति दूबे, अभियंता शशांक श्रीनेत व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






