हिन्दी की कुछ बात है ऐसी

Sep 15, 2024 - 06:35
Sep 15, 2024 - 06:51
 0  7
हिन्दी की कुछ बात है ऐसी

हिंदी की कुछ बात है ऐसी--- हिंदी दिवस पर ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में हुआ भब्य एवं दिव्य कार्यक्रम।   

        -विशेष संवाददाता

 रेणुकूट (सोनभद्र) "सरल भाषा और मीठी बोली, हिन्दी की कुछ बात है ऐसी बात है ऐसी" इसी उद्‌गार के साथ ग्रीनलैण्ड स्कूल रेणुकुट में शनिवार को हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाया गया, जहाँ हिन्दी की विशेषताओं के बखान में बच्चों एवं अध्यापकों ने कशीदे पढे ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जनपद सोनभद्र की लोकप्रिय साहित्यकार एवं रचनाकार डॉ रचना तिवारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रजवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रीना सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित जय ज्योति इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं हिन्दी साहित्य के प्रखर वक्ता द्विजेंद्र नाथ मिश्रा भी न सिर्फ उपस्थित रहे, बल्कि उन्होंने हिंदी के संवर्धन पर बृहद प्रकाश डालते हुए स्कूल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा और हिंदी भाषा पर अन्य भाषाओं की भांति विशेष ध्यान देने के गुर सिखाए । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के कविता वाचन, गीत और भाषण की प्रस्तुति किया, जो बेहद प्रसंशनीय रहा। विद्यालय की हिन्दी की वरीष्ठ अध्यापिका कलावती यादव ने भी इस अवसर पर हिन्दी की प्राचीनता और महत्त्व पर अपने उद्‌गार व्यक्त किया। विशिष्ठ अतिथि द्विजेंद्र मिश्र ने बच्चों को हिन्दी और शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया। इस दौरान हिन्दी दिवस के अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभागी और विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ रचना तिवारी द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

अंत में मुख्य अतिथि ने मंच की शोभा और अपनी उपस्थिति का आभास दिलाते हुए उपस्थित सभी बच्चों को भारतेन्दु काल से हिन्दी को प्रतिष्ठापित और लोकप्रिय बनाने के सफर और खड़ी बोली के आवश्यकता और उद्‌गम में मुर्धन्य लोगों के प्रयासों को साझा किया । साथ ही स्वरचित कविताओं को पढ़ा जो बच्चों के लिए अत्यन्त ज्ञानवर्धक रहा। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या द्वाराअतिथियों को अंगवस्त्र के द्वारा सम्मानित करने के साथ हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow