मानवता भाईचारा एवं नेतृत्व के गुण बढ़ाता है खेल: प्रो० पूनम टंडन

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के "हीरक जयन्ती समारोह" के अवसर पर चार दिवसीय अंतर-छात्रावास प्रतियोगिता-2025 का11 फरवरी 2025 को हुआ शुभारंभ, कुलपति ने किया उद्घाटन
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
"मानवता, भाईचारा एवं नेतृत्व गुणों को बढ़ाकर खेल सामूहिकता की भावना का विकास करता है। छात्रवासी अपने घर-परिवार से ज्यादा समय हॉस्टल में व्यतीत करते हैं, जहां उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करने का दायित्व विश्वविद्यालय का भी होता है। छात्रों में खेल भावना एवं व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने के लिए विगत वर्ष से आयोजित किया जा रही अंतर छात्रावास प्रतियोगता एक सराहनीय पहला है। खेल में हार या जीत से अधिक महत्वपूर्ण प्रतिभागिता है। टीम के खेल उद्देश्यपूर्ण और सार्थक सामाजिक संबंध बनाते हैं।"
उक्त बातें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित हो रही चार दिवसीय अंतर छात्रावास प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विवेकानंद छात्रावास में वालीबॉल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कही।
उद्घाटन सत्र को डीएसडब्लू प्रो अनुभूति दुबे ने संबोधित किया। संचालन डॉ आशीष शुक्ला, स्वागत डॉ टी. एन. मिश्रा एवं आभार ज्ञापन किया।
विश्वविद्यालय के अलग-अलग स्थलों पर वालीबॉल प्रतियोगिता, वाद विवाद एवं आशु भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिताके अन्तर्गत एकल गायन, एकल नृत्य, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ललित कला एवं संगीत विभाग के नादायन हाल में अंतर-छात्रावास सांस्कृतिक प्रतियोगिता-2025 के अन्तर्गत एकल गायन, एकल नृत्य, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास, अलकनन्दा छात्रावास, स्वामी विवेकानन्द छात्रवास, गौतम बुद्धा छात्रवास, आर०पी० शुक्ला छात्रवास कुल पॉच छात्रावासों के छात्र व छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो० अनुभूति दूबे, मुख्य अभिरंक्षक प्रो० एस०के० सिंह एवं सभी छात्रावासों के अभिरक्षक एवं अधीक्षक के साथ में अन्य विभागों के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजिका एवं ललित कला एवं संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० उषा सिंह ने निर्णायक मण्डल का स्वागत किया तथा बच्चों को आशीर्वचन देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में दस विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसका विषय था ‘’मानव सभ्यता के विकास में सहायक है कृत्रिम बुद्धिमत्ता”। इसके साथ ही आशु भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जि सका विषय था ‘’एकांत मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय’’ निर्णायक मंडल में प्रोफेसर संगीता पांडेय, डॉक्टर अमित कुमार उपाध्याय, डॉ राम कीर्ति सिंह, डॉक्टर रश्मि, धर्मेंद्र कुमार सिंह रहे । इस दौरान समन्वयक प्रो धनंजय कुमार, सह समन्वयक डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी एवं डॉ. अभिषेक शुक्ला उपस्थित रहे। छात्रावासियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
वालीबॉल प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद छात्रावास की टीम बनी विजेता
अंतर-छात्रावास प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर आयोजित उद्घाटन सत्र में वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई गई, जिसके दो चरणों में मिलाकर विवेकानंद हॉस्टल की टीम विजेता एवं गौतम बुद्ध हॉस्टल की टीम उपविजेता रही। तीसरे स्थान के लिए आज संत कबीर हॉस्टल एवं स्वर्गीय राम प्रताप शुक्ला हॉस्टल की टीम बीच होगा मुकाबला।
What's Your Reaction?






