देव जोशी ने बताई दिल की बात, कैसे बलवीर ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी

Apr 3, 2025 - 22:19
 0  9
देव जोशी ने बताई दिल की बात, कैसे बलवीर ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी

हिन्द भास्कर 

लखनऊ।

पिछले एक दशक सेबालवीर’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि साहस, सच्चाई और दृढ़ता का प्रतीक है और बच्चों की पीढ़ियों को प्रेरित करता आ रहा है। इस बेहतरीन शो का सबसे बड़ा आकषर्ण देव जोशी हैं जिन्हें 2012 से ही सुपरहीरो का ताज मिला हुआ है। सोनी लिव पर 7 अप्रैल से ‘बालवीर’ 5 का प्रसारण होने जा रहा है, ऐसे में देव जोशी को अपना वो अद्भुत सफर याद आ रहा है जिसने उनके कॅरियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया।  

अपने सफर के बारे में देव जोशी कहते हैं, “2012 में बालवीर की शूटिंग शुरू हुई थी और तब से ही बालवीर मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है। अब मैं इसके सीजन 5 की तैयारी कर रहा हूं, मुझे पुराने दिन याद आ रहे हैं। मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। इस शो ने मुझे कई अनगिनत पल दिए हैं और इस मशहूर किरदार को निभाते हुए हर दिन को मैंने सहेजकर रखा है। एक ऐसा ही पल था 2019 का जब मुझे कला और संस्कृति में अपनी उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति अवॉर्ड मिला था। ‘बालवीर’ ने इस सम्मान को दिलाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। ये एक ऐसा किरदार है, जिसे पूरी दुनिया के दर्शकों ने पसंद किया। इस शो ने हर तरफ पॉजिटविटी और सच्चाई को बढ़ावा दिया। मैं बालवीर का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं जिसने मेरी जिंदगी में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।“ हर बार बदलती कहानी के साथ ‘बालवीर’ फेंटेसी की दुनिया में, एक्शन से भरपूर सीक्वेंस और विजुअल इफेक्ट्स के साथ कुछ बेहतर करके दिखाया है। अब ये सीरीज एक बेहद ही रोमांचक सीजन में पहुंच गई और इस शो के फैन्स बेसब्री से उन ऐतिहासिक पलों का इंतजार कर रहे हैं। बालवीर के रूप में देव जोशी, कश्वी के रूप में अदिति सनवाल और खतरनाक एजील के रूप में अदा खान के साथ ये सीजन निश्चित तौर में रोमांचकारी एक्शन, फेंटेसी से भरपूर होने वाला है। साथ ही इस सीजन का युद्ध भी निर्णायक होगा। क्या बालवीर को अपनी शक्तियां वापस मिल पाएंगी और क्या वो अंधेरे को हरा पाएगा? 7 अप्रैल से ‘बालवीर’ 5, सोमवार से शुक्रवार, शाम 5 बजे, एक्सक्लूसिव रूप से सोनी लिव पर देख सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow