धर्म रक्षा के लिए गुरुपुत्रों ने दिया सर्वस्व बलिदान : कौशल जी

Dec 25, 2024 - 19:35
Dec 25, 2024 - 19:57
 0  12
धर्म रक्षा के लिए गुरुपुत्रों ने दिया सर्वस्व बलिदान : कौशल जी
धर्म रक्षा के लिए गुरुपुत्रों ने दिया सर्वस्व बलिदान : कौशल जी

वीर बाल दिवस के अवसर पर निकाला गया पथ संचलन

लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

संचलन में आगे आगे चल रहे थे पंच प्यारे 

हिन्द भास्कर 

 बहराइच। 

वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहराइच द्वारा बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह ने एवं संचालन जिला कार्यवाहक भूपेंद्र ने किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक कौशल जी ने कहा कि पूरे देश में

गुरुपुत्रों अजीत सिंह ,जुझार सिंह जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह

का बलिदान शहीदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा एवं धर्म रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर सिंह एवं गुरुपुत्रों का बलिदान सभी के लिए अनुकरणीय है ,गुरु जी एवं गुरुपुत्र सर्वस्व दानी थे। समाज में सभी लोगों को इस विषय की जानकारी होनी चाहिए इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रत्येक जिले में वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में स्वाभिमान जागृति हेतु एवं संगठन हेतु वर्ष 1925 में संघ संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की और 1940 मे नागपुर में लगे संघ शिक्षा वर्ग में पूरे भारत देश के लोग उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 विजयादशमी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है।

इस अवसर पर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़कर समाज जागरण का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से परिवार में संस्कार उत्पन्न हो ऐसा कार्य संघ द्वारा समाज के साथ मिलकर किया जा रहा है ।इसी प्रकार सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिक कर्तव्य आदि विषय पर संघ संपूर्ण समाज के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार सरबजीत सिंह ने कहा कि मुगल काल में जब जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था तब धर्म की रक्षा के लिए गुरु जी एवं गुरु पुत्रों ने शहादत दी। सभी को गुरु एवं पूर्वजों के बारे में जानना चाहिए। पथ संचलन महाराज सिंह इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर गुरु नानक चौक, अस्पताल चौराहा घंटाघर होते हुए श्री गुरुद्वारा पर समाप्त हुई पथ संचलन के मार्ग पर भारी संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा लोगों को जलपान कराया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ प्रचारक प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक राज किशोर, जिला संघचालक वासुदेव जी, विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद, विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, जिला प्रचारक अजय, विभाग प्रचार प्रमुख अतुल, जिला प्रचार प्रमुख विपिन आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow