भाजपा कार्यकर्ताओ ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्म जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया
जनपद पार्टी कार्यालय सहित हर बूथ पर याद किए गए अटल जी
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल की अगुवाई मे भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर जिला प्रभारी अनिल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल, सदर विधायक भूपेश चौबे ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की । भारतीय जनता पार्टी श्रद्धेय अटल बिहारी की जन्म जयन्ती को पूरे जिले में सभी बूथों पर सुशासन दिवस के रुप में मना रही है।
इस मौके पर जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिन मना रहा है वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिन्दी कवि पत्रकार व प्रखर वक्ता भी थे व जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे अटल का जन्म 25 दिसंबर 1921 को हुआ था उनके पिता का नाम कृष्णबिहारी बाजपेयी था उन्होने ने अपनी शिक्षा ग्वालियर के बिक्टोरिया कालेज से ली जिसे अब लक्ष्मीबाई कालेज के नाम से जाना जाता है, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी एक ओजस्वी वक्ता और जनकवि थे अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से मां भारती को विश्व में गौरवान्वित किया और भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे उनके जीवन के हर एक पल से हमें कुछ ना कुछ सिखने को मिला श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी कुशल राजनीतिज्ञ के साथ ही लेखक व कुशल वक्ता भी थे वे देश के गौरव थे राजनीति के मायने क्या होना चाहिए उन्होने अपने राजनीतिक जीवन के माध्यम से इसे समझाया उनका योगदान युगों युगों तक भुलाया नही जा सकता।
गोष्ठि की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी हिन्दी कवि व प्रखर वक्ता थे भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे लंबे समय तक राष्ट्रधर्म राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत पत्रिकाओं का संपादन किया। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनके पदचिन्हो पर चलकर काम करें यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, जिला संयोजक सुशासन दिवस ओमप्रकाश दूबे, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, उदयनाथ मौर्या, अशोक कुमार मौर्या, रविन्द्र केशरी, अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, सुरेश शुक्ला, अनिल सिंह, मनीष अग्रहरी, विपिन तिवारी, कमलेश चौबे, राघो सिंह, बलराम सोनी, अनुपम तिवारी, विनय श्रीवास्तव, अमन वर्मा, मीनू चौबे, रुबी गुप्ता, पुष्पा सिंह, ज्योति सिंह, कविता यादव, अरुण चौबे, रमेश जायसवाल, कैलास तिवारी राजन पाण्डेय सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?