लखनऊ में ममता की नर सेवा नारायण सेवा की छाया में गरीब लाचार जरूरतमंद खुशी से झूम गये
सेवा सहायता के महाअभियान अंतर्गत रकाबगंज में लगा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण,चश्मा और कंबल वितरण का शिविर
लखनऊ, हिन्द भास्कर।
नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र के साथ ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने मिधानी ग्रुप के सहयोग से अपने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, दिव्यांग कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, बैसाखी,छड़ी, कान की मशीन व कम्बल वितरण महाअभियान की श्रंखला में आज लखनऊ के आर0 के0 पैलेस रकाबगंज चौराहे में विशाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों मातृ शक्तियों, बुजुर्गों को चश्मा, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी कान की मशीन तथा हजारों की संख्या में गरीब जरूरतमंद मातृ शक्तियों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर माननीया सुषमा खरकवाल ने स्वस्थ्य शिविर की भव्यता और ट्रस्ट के नर सेवा नारायण सेवा की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट इस तरह के विशाल शिविर लगाकर सेवा का कार्य कर जरूरतमंदों पर सेवा एवं सहायता के ममता की बारिश निरंतर कर रहीं है, मुख्य अतिथि के कर कमलों से जरूरतमंदों को सांकेतिक वितरण कर वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेट कर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में राजीव मिश्रा ने नर सेवा को नारायण सेवा मानकर सदैव समाज की सेवा संकल्प को दुहराया! संस्थापक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जरुरतमंदों की सदैव सेवा करने तथा दिव्यांगों को कभी भी कोई जरूरत हो तो ममता ट्रस्ट से सम्पर्क कर आपके द्वार सदैव पहुंचती है ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है ! लाभार्थियों से ममता ट्रस्ट परिवार से जुड़े रहने केलिए ट्रस्ट के मिस्ड काल मोबाइल नंबर 9415071777 पर मिस काल करके जुड़ने का आह्वान किया ! अनुसूचित आयोग के सदस्य रमेश तूफानी ने ममता ट्रस्ट परिवार एवं उसके मुखिया राजीव मिश्रा के सेवा कार्यो को अनुकरणीय बताते हुए समाज मे ऐसे कार्यो की आवश्यकता पर बल दिया!
शिविर को पार्षद वरिष्ट भाजपा नेता रजनीश गुप्ता जी, ,राजीव तिवारी जी, पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी, राजीव बाजपेई जी, मंडल अध्यक्ष अनिल कश्यप जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह जी,महिला मोर्चा सदस्य एकता अग्रवाल, रेखा दुआ जी , गोपाल तीलहरी जी,मुकेश पांडेय,सतीश मिश्रा जी ,वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव श्रीवास्तव जी व अन्य सम्मानित कार्यकर्ता गण उपस्थिति रहे।
आयोजन सहयोग पूर्व पार्षद प्रत्याशी संजय रस्तोगी ने किया!
What's Your Reaction?